आईपीएल (IPL 2024) के शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे है, लेकिन ऐन वक्त पर राशिद खान (Rashid Khan) ने चोट के बाद वापसी करते हुए अपना पुराना अवतार दिखाना शुरू कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ चल रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
आपको बता दें कि, आयरलैंड के खिलाफ मैच में जब राशिद बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने एक गेंद को बिना देखें छक्के के लिए भेज दिया। दरअसल, पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैकार्थी ने खान को पैरों पर फुल टॉस डिलीवरी फेंकी, जिसका फायदा उठाते हुए ऑलराउंडर ने गेंद को डीप-फाईन लेग पर छक्के के लिए भेज दिया।
यहां देखें वीडियो:
We have seen that before! 😄
Just @RashidKhan_19 being Rashid Khan! 🤩👏🙌#AfghanAtalan | #AFGvIRE2024 pic.twitter.com/yxRqBibMQf
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 17, 2024
यह भी पढ़ें: अब तक ये स्टार प्लेयर्स हो चुके हैं IPL 2024 से बाहर, यहां देखें पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अफगानी ऑलराउंडर ने ‘नो लुक’ छक्का मारा है। आईपीएल के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप में भी खान के बल्ले से करामाती शॉट्स देखने को मिले हैं। बहरहाल, IPL 2024 से पहले ऑलराउंडर की शानदार वापसी से गुजरात टाइटंस का खेमा काफी खुश होगा।
अफगानिस्तान ने की सीरीज में बराबरी
तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पहला मैच हार चुका अफगानिस्तान के लिए दूसरा मैच करो या मरो मुकाबले जैसा था। हालांकि, राशिद की कप्तानी वाली टीम ने 10 रन से मुकाबला जीत लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 58 रन का योगदान दिया जबकि सेदिकुल्लाह अटल और खान ने क्रमश: 35 और 25 रन बनाए।
जवाब में लक्षय का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। एंडी बालबर्नी और गैरेथ डेलानी ने 45 और 39 रन का योगदान दिया। आयरलैंड को लक्ष्य से दूर करने में सबसे बड़ा हाथ राशिद का ही था, जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा।