• शानदारी पारी के बावजूद ऋचा घोष रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जीत नहीं दिला सकी।

  • डब्लूपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 1 रन से हरा दिया।

WPL 2024: RCB की हार के बाद टूट गईं ऋचा घोष, रोता देख कप्तान स्मृति मंधाना ने बांधा ढांढस, देखें वीडियो
स्मृति मंधाना और ऋचा घोष (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

रविवार (10 मार्च) को वूमेंस प्रीमियर लीग में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को दिल्ली कैपिटल्स से महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। भले ही आरसीबी ने यह मुकाबला गवां दिया, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की जुझारू 51 रन की पारी को कोई नहीं भूल पाएगा। हालांकि, टीम को जीत न दिला पाने की वजह से ऋचा काफी मायूस दिखी। मैच खत्म होने के बाद वह बीच मैदान में ही रोती हुई नजर आई जिसे देखकर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस का भी दिल पसीज गया। इस दौरान विपक्षी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना उन्हें ढांढस बांधती नजर आई।

दरअसल, आखिरी ओवर में जीत के लिए आरसीबी को 18 रन की दरकार थी। क्रीज पर मौजूद ऋचा घोष ने ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जड़ा दिया। अब आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी, लेकिन इस गेंद पर ऋचा रन आउट हो गई और बेंगलुरू ने यह मुकाबला 1 रन से गवां दिया। हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही थी। वहीं, हार के बाद मानो ऋचा घोष टूट से गईं। उन्हें उदास देख कप्तान स्मृति समेत आरसीबी का खेमा हौंसलाफजाई करता दिखा।

यहां देखें वीडियो:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना दिया। दिल्ली के लिए जेमिमाह रोड्रिग्स ने 8 चौकें और 1 छक्के की मदद से 36 गेंदों में 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा 8 चौकों की मदद से एलिस कैपसी ने भी 32 गेंदों में 48 रन की जबरदस्त पारी खेली। आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज श्रेयंका पाटिल रही, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: पठान को मिला लोकसभा चुनाव का टिकट, क्रिकेटर पर मेहरबान हुई ये पार्टी

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और मुकाबला 1 रन से गवां दिया। आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने बल्ले से सबसे ज्यादा योगदान दिया। घोष ने 175 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौकें और 3 छक्के निकले। उनके अलावा एलिसे पैरी ने 7 चौकें और 1 छक्के की मदद से 32 गेदों में 49 रन बनाए।

प्लेऑफ में दिल्ली

आरसीबी पर मिली जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। फिलहाल 10 अंकों के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरकरार है। दूसरी ओर, लगातार हार के साथ आरसीबी के पलेऑफ में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। 6 अंकों के साथ प्वाइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज बेंगलुरू को अपने बाकी बचे मुकाबले अच्छे नेट रनरेट से जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का सबसे तेज शतकवीर KKR में हुआ शामिल, जेसन रॉय की जगह मिली एंट्री

टैग:

श्रेणी:: डब्ल्यूपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।