भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान स्टंप माईक में कैद हुई उनकी आवाज को फैंस काफी पसंद किया है जिसको लेकर जमकर मीम्स भी बन रहे हैं। वहीं, धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले जब उनसे स्टंप माईक में रिकॉर्ड होने वाली बातचीत को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब सुनने लायक था।
दरअसल, 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट से पहले 5 मार्च को कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शुभारंभ किया। इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान और कोच ने खेल मंत्री के साथ खेल महाकुंभ की जर्सी भी जारी की। बातचीत के दौरान शुभारंभ सेरेमनी को होस्ट कर रहे अपारशक्ति खुराना ने कप्तान रोहित शर्मा से पूछा कि स्टंप माईक में कैद हुई बातचीत में आपने कहा था कि ऐ वीरो थाई पैड दिया, ये बैट में लगा था।
भारतीय कप्तान ने जवाब में कहा, ‘मैं पिछले पारियों में दो जीरो बनाकर आया था। इसलिए जब मैं खेलने उतरा तो गेंद मेरे बैट को छूती हुई बाउंड्री की ओर चली गई, लेकिन जब मेरी नजर स्कोरकार्ड पर गई तो वहां अब भी जीरो लिखा हुआ था। तब मैनें अंपायर से पूछ लिया- अरे वीरू, थाईपैड दिया क्या।’ भारतीय कप्तान ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला रन कितना जरूरी होता है। यही वजह रहीं उन्होंने ये पूछ लिया जिसे स्टंप माईक ने कैद कर लिया और यह वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट में जीत के मामले में कर ली गावस्कर की बराबरी, अब महज कोहली और धोनी हैं आगे
इसलिए स्टंप माईक में कैद हो जाती है बातचीत
रोहित शर्मा ने आगे बताया कि मैच के दौरान वो स्लिप या गली में फिल्डिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि इस जगह से कीपर के साथ-साथ गेंदबाज की लाईन-लेंथ को समझने में आसानी होती है जिससे डीआरएस लेने में मदद मिलती है। इस दौरान वह अपने खिलाड़ियो से बातचीत करते हैं जो स्टंप में लगी माईक में रिकॉर्ड हो जाती है।
यहां देखें वीडियो:
Rohit Sharma reaction on his cricket memes caught on stump mic.😂😂
Listen till the end, another stump mic meme is loading in Dharamshala match.🤣
Rohit Sharma – The CROWD Puller 🔥🔥#RohitSharma𓃵 | #INDvsENGTest pic.twitter.com/HOat6UIZoe
— Quantum⁴⁵ Yadav (@45Quantum) March 5, 2024
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्टंप माईक ने उनके और खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत को कैद किया। जिसमें एक है उनका सरफराज खान को सलाह देते हुए आवाज जिसमें वह कहते है ‘ऐ भाई, हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन’। दरअसल, सरफराज खान बल्लेबाज के बेहद करीब फिल्डिंग करने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। ऐसे में अपने खिलाड़ी की सुरक्षा को देखते हुए कप्तान रोहित ने ये कहा था।
इसके अलावा भारतीय कप्तान की कई बातचीत स्टंप माईक की मदद से लीक होती रही है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स बनते रहते हैं। बात मैच की करें तो टीम इंडिया आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करने धर्मशाला में उतरेगी। दूसरी तरफ, बेन स्टोक्स की इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट जीतकर सम्मान के साथ घर वापस जाना चाहेगी।