भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैेंड के खिलाफ शतक जड़ दिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाने के साथ ही कप्तान रोहित के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दरअसल, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 103 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौकें और 3 छक्कें शामिल थे। स्टार बल्लेबाज का यह 12वां टेस्ट शतक है। मैच में शतक जड़ने के साथ ही हिटमैन ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: स्टार गेंदबाज शबनीम इस्माइल की खतरनाक गेंदबाजी के सामने चारो खाने चित हुई एलिसा हीली, देखें वीडियो
दरअसल, साल 2019 से लेकर 8 मार्च, 2024 तक खेले गए टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अब रोहित के नाम हो गया है। साल 2019 से लेकर अब तक भारतीय कप्तान के बल्ले से बतौर ओपनर 9 शतक निकले हैं। इस मामले में वह कई क्रिकेटरों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने का नाम आता है जिन्होंने साल 2019 से अब तक कुल खेले टेस्ट मेचों में बतौर ओपनर 8 शतक जड़े हैं। 5 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर आते हैं।
Rohit Sharma now has most 100s in Tests (since 2019) as an opener#INDvsENG #Tests #CricketTwitter pic.twitter.com/eCUtCzfBbd
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) March 8, 2024
बतौर ओपनर साल 2019 से अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में चौंथे और पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा हैं। दोनों ने टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 5-5 शतक जड़े हैं।
इससे पहले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (692 रन) के रिकॉर्ड को छोड़ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जायसवाल ने 712 रन ठोक दिए हैं। इस मामले में वह अब महज गावस्कर (774) के पीछे हैं।