इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च को हो चुकी है। अब तक सभी टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है। खास बात यह है कि टूर्नामेंट का रोमांच शुरू से बना हुआ है जिससे फैंस का एंटरटेनमेंट जमकर हो रहा है।
केएल राहुल की वापसी से जगी उम्मीद
साल 2022 में पहली बार आईपीएल में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अब तक दोनों सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में यह टीम अपने पहले सीजन में प्लेऑफ में एंट्री करने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन ट्रॉफी जीतने में असफलता हाथ लगी। दूसरी ओर 2023 में भी इस टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। चूंकि, आईपीएल के 17वें सीजन में राहुल ने चोट के बाद वापसी की है, लेकिन आईपीएल 2024 में एलएसजी की शुरूआत बेहद खराब रही क्योंकि पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ का इस सीजन में बाकी बचे मैचों मे प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक ने हंस हंसकर बताई मुंबई की हार की वजह, यहां जानें SRH से मिली हार पर MI के कप्तान ने क्या कुछ कहा
आईपीएल 2024 में लखनऊ के खिलाड़ियों की सैलरी
- केएल राहुल – ₹17 करोड़
- क्विंटन डी कॉक– ₹6.75 करोड़
- निकोलस पूरन – ₹16 करोड़
- आयुष बडोनी – ₹20 लाख
- काइल मेयर्स – ₹50 लाख
- मार्कस स्टोइनिस – ₹9.2 करोड़
- दीपक हुड्डा– ₹5.75 करोड़
- देवदत्त पडिक्कल (आरआर से ट्रेड) – ₹7.75 करोड़
- रवि बिश्नोई – ₹4 करोड़
- नवीन उल हक – ₹50 लाख
- क्रुणाल पंड्या– ₹8.25 करोड़
- युद्धवीर सिंह – ₹20 लाख
- प्रेरक मांकड़ – ₹20 लाख
- यश ठाकुर – ₹45 लाख
- अमित मिश्रा– ₹50 लाख
- मयंक यादव – ₹20 लाख
- मोहसिन खान – ₹20 लाख
- कृष्णप्पा गौतम – ₹90 लाख
- शिवम मावी– ₹6.40 करोड़
- अर्शिन कुलकर्णी – ₹20 लाख
- एम. सिद्धार्थ – ₹2.40 करोड़
- एश्टन टर्नर – ₹1 करोड़
- डेविड विली – ₹2 करोड़
- मो. अरशद खान – ₹20 लाख