इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च को चुकी है जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए हरा दिया। वहीं, पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहले ही मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली इस टीम को शुभमन गिल (Shubhman Gill) की गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
पहले मैच में मुंबई के तेज गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी तरीके से करते हुए गुजरात को 168 रन पर रोक दिया था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए रोहित शर्मा के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, पिछले मैच को भुलाकर MI आईपीएल के बाकी बचे मैचों में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान मे उतरेगी।
भले ही आईपीएल के इस सीजन में मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है, लेकिन चैंपियन खिलाड़ियों से सजी यह टीम छठी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का दमखम रखती है। पंड्या के वापस मुंबई में आने से टीम बैलेंस नजर आ रही है। जहां एक तरफ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, टीम डेविड, सूर्यकुमार यादव (फिलहाल चोटिल) जैसे बड़े खिलाड़ी टीम की बैटिंग लाईनअप को मजबूत करते हैं वहीं, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी और ल्यूक वुड तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को खतरनाक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने पर फैंस हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान के लिए लिख रहे हैं दिल छू लेने वाले पोस्ट
आईपीएल 2024 में मुंबई के खिलाड़ियों की सैलरी:
- हार्दिक पंड्या – INR 15 करोड़ (गुजरात से ट्रेड)
- रोहित शर्मा – 16 करोड़ रुपये
- डेवाल्ड ब्रेविस (ओवरसीज) – 3 करोड़ रुपये
- सूर्यकुमार यादव – 8 करोड़ रुपये
- ईशान किशन– 15.25 करोड़ रुपये
- तिलक वर्मा – 1.7 करोड़ रुपये
- टिम डेविड (ओवरसीज) – 10 करोड़ रुपये
- विष्णु विनोद – 20 लाख रुपये
- अर्जुन तेंदुलकर – 20 लाख रुपये
- शम्स मुलानी – 20 लाख रुपये
- नेहल वढेरा – 20 लाख रुपये
- रोमारियो शेफर्ड (ओवरसीज) – INR 50 लाख (एलएसजी से ट्रेड)
- जसप्रीत बुमराह – 12 करोड़ रूपये
- कुमार कार्तिकेय – 20 लाख रुपये
- पीयूष चावला – 50 लाख रुपये
- आकाश मधवाल – 20 लाख रुपये
- गेराल्ड कोएत्ज़ी (ओवरसीज) – 5 करोड़ रुपये
- क्वेना मफाका (ओवरसीज) – INR 20 लाख
- ल्यूक वुड (ओवरसीज) – 20 लाख रुपये
- श्रेयस गोपाल – INR 20 लाख
- नुवान तुषारा (ओवरसीज) – INR 4.8 करोड़
- नमन धीर – 20 लाख रुपये
- अंशुल कंबोज – 20 लाख रुपये
- मोहम्मद नबी (ओवरसीज) – 1.5 करोड़ रुपये
- शिवालिक शर्मा – INR 20 लाख