भारत में वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) की धूम है। महिला आईपीएल से मशहूर इस टूर्नामेंट में लड़कियों ने इस सीजन अब तक के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। जिस वजह से इस टूर्नामेंट में लगभग हर मैच में एक नया रिकॉर्ड तो बन ही जाता है। वहीं, बीते मंगलवार को डब्लूपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली शबनीम इस्माइल ने वूमेंस क्रिकेट के अब तक के इतिहास का सबसे तेज गेंद फेंक डाली। महिला क्रिकेट में तेज गेंद फेंकने के वजह से फैंस उनकी तुलना मेंस क्रिकेट के दिग्गज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर कर रहे हैं।
दरअसल, बीते मंगलवार रात को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) का मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली का स्कोर बिना विकेट खोए 15 रन था तब मुंबई इंडियंस के खेल रही शबनीम इस्माइल ने 138.3 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद फेंकी। इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उनके नाम वूमेंस आईपीएल में भी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने बताया क्यों है IPL इतना स्पेशल? जानिए CSK के कप्तान ने क्या कुछ कहा
कौन है शबनीम इस्माइल?
बता दें कि 35 वर्षीय शबनीम इस्माइल, साउथ अफ्रीका वूमेंस क्रिकेट के लिए खेलने वाली दिग्गज तेज गेंदबाज है। 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली इस्माइल ने अब तक कुल खेले 113 टी-20 मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं।
मैच रिपोर्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा मेग लैनिंग के 38 गेंदों में 53 रन और शेफाली वर्मा के 12 गेदों में 28 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दिल्ली ने बोर्ड पर 20 ओवर में 192 रन टांग दिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और मुकाबला 29 रन से हार गई। मुंबई के लिए अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेले मैथ्यूज ने 29 रन बनाए।