पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) आए दिन सुर्खियों में बना रहता है जिसकी वजह खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ मैच के दौरान गहमा-गहमी भी शामिल है। गुरूवार, 7 मार्च को खेले गए कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टेस्ट टीम और कराची किंग्स के कप्तान शान मसूद (Shaan Masood) और इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) बीच मैदान में भिड़ गए। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में तू तू मैं मैं करते दिखे। दरअसल, इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद विवाद हुआ जब गेंदबाजी कर रहे नवाज की चौथी गेंद को अंपायर ने वाइड दे दिया, लेकिन कराची के कप्तान बार-बार गुस्से में यह समझाने लगे कि गेंद बैट को छूती हुई गई। फिर क्या था, बल्लेबाजी कर रहे इस्लामाबाद के शादाब खान भी भड़क गए।
यहां देखें वीडियो:
What is this behavior from shan masood ?
We know you are Pakistan test team captain but you don’t owe Pakistan team
Ab kiya bolna pasad karo ga tum ? @AhmerNajeeb ??? #HBLPSL2024 #PSL9 pic.twitter.com/gl9P02OpHq
— Sami Nadeem (@Sami_ullah_1234) March 7, 2024
बहरहाल, पीएसएल के 24वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। कराची के लिए कायरल पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। 28 गेंदों की अपनी पारी में पोलार्ड ने 3 चौकें और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा जेम्स विंस (29) और टीम सेफर्ट (26) रन का योगदान दिया। इस्लामाबाद के लिए टाईमल मिल्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाएं जबकि फहीम अशरफ और इमाद वसीम को क्रमश: 2 और 1 विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: एक- दो नहीं बल्कि इन पांच भारतीय क्रिकेटरों ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला है अपना 100वां टेस्ट मैच, देखिए पूरी लिस्ट
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस्लामाबाद के लिए कप्तान शादाब खान ने 26 गेंदों में 34 रन की पारी खेली जिसमे 4 चौकें शामिल थे। उनके अलावा सलमान अली ने 33 और हैदर अली ने आखिर में ताबड़तोड़ 26 रन की पारी खेली। कराची के लिए मीर हमजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि मुजारबानी और महमूद को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
प्वाइंट्स टेबल में मिला फायदा
कराची किंग्स के ऊपर मिली जीत के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड को प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिला है। 9 मैचों में 4 जीत की बदौलत 9 अंकों के साथ अब इस्लामाबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, कराची किंग्स 8 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है।