• अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 भारतीय विजेता टीम के खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है।

  • श्रीवत्स गोस्वामी ने कोलकाता क्लब क्रिकेट के सुपर डिवीजन मैच का शेयर किया वीडियो।

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की एंट्री, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने वीडियो पोस्ट कर लगाया सनसनीखेज आरोप
श्रीवत्स गोस्वामी ने लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट में एक बार फिर फिक्सिंग की एंट्री होती नजर आ रही है। इस बात का खुलासा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 भारतीय विजेता टीम के खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने किया है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बंगाल के एक फर्स्ट डिवीजन क्रिकेट में हुई फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए वीडियो पोस्ट कर दिया। इस खबर के बाद पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, श्गोस्वामी ने फेसबुक पर दो वीडियो पोस्ट किए जिसमें मोहम्मडन स्पोर्टिंग और टाउन क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था। पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बल्लेबाजों ने जानबूझकर अपने विकेट फेंके ताकि टाउन क्लब आसानी से मैच जीतकर सात अंक हासिल कर सके। खास बात यह है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजर और फिलहाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) सचिव, देबब्रत दास टाउन क्लब से जुड़े हुए है। यही वजह है कि मामले ने तूल पकड़ ली है।

गोस्वामी के फेसबुक पेज पर शेयर किए गए पहले वीडियो में दाएं हाथ का बल्लेबाज ऑफ स्टंप पर आ रही गेंद को छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में, बाएं हाथ का बल्लेबाज स्टंप आउट होने के लिए अजीब हरकत करता नजर आया। खास बात यह है कि साल्ट लेक के 22 यार्ड एकेडमी में खेले गए तीन दिवसीय मैच में टाउन क्लब ने मुकाबला सात अंक हासिल कर खत्म किया। शाकिब हबीब गांधी की 223 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत टाउन क्लब ने 446 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में, मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 281/9 पर दिया गया।

यह भी पढ़े: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने BCCI के नए नियम का किया स्वागत, दे डाली रोहित और कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह

उन्होंने वीडियो फुटेज अपलोड कर लिखा, ‘यह कोलकाता क्लब क्रिकेट का सुपर डिवीजन मैच है. दो बड़ी टीमें क्या कर रही हैं, क्या इसके बारे में कोई बता सकता है? मैं यह देखकर शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. मैं क्रिकेट और बंगाल से खेलने से प्यार करता हूं, लेकिन यह देखकर मेरा दिल टूट गया है. क्लब क्रिकेट बंगाल का दिल और आत्मा है. कृपया इसे बर्बाद न करें. मुझे लगता है कि यह ‘पहले से निर्धारित’ क्रिकेट है।’

‘मुझे यह देखकर शर्म आ रही है कि मैंने वह खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे क्रिकेट पसंद है और मुझे बंगाल में खेलना पसंद है लेकिन यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है. क्लब क्रिकेट बंगाल क्रिकेट का दिल और आत्मा है, कृपया इसे बर्बाद न करें. मुझे लगता है कि इसे ‘गॉट अप’ क्रिकेट कहा जाता है. अब मीडिया कहां है?’ गोस्वामी ने आगे कहा।

सीएबी प्रेसिडेंट ने बुलाई बैठक

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल में फिक्सिंग की खबरों के लेकर बोर्ड अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने आरोप पर कोई कमेंट नहीं किया। हालांकि, उन्होंने अंपायर्स से मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। गांगुली ने कहा, ‘हमने इस मामले पर विचार करने के लिए 2 मार्च को टूर्नामेंट समिति की बैठक बुलाई है।’

कौन है श्रीवत्स गोस्वामी?

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं श्रीवत्स गोस्वामी। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चार टीमें – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुका है। आखिरी बार साल 2020 में वह हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़े: अय्यर और किशन को मिला इन दो भारतीय दिग्गजों का साथ, BCCI की दोहरी सोच पर खड़े किए सवाल

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।