• कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाजों को खूब मार पड़ी।

  • IPL 2024 में RCB को अब तक तीन मैचों में महज एक में ही जीत हासिल हुई है।

IPL 2024: पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने RCB की लगा डाली क्लास, कहा- ‘अगर इस खामी को ठीक नहीं किया तो…’
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

हर साल की तरह इस सीजन भी रॉयल चैलेंजर्स की गेंदबाजी साधारण नजर आ रही है। भले ही टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) , कैमरून ग्रीन,  ग्लेन मैक्सवेल समेत कई हिटर बल्लेबाज, लेकिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट अब भी कमजोर नजर आ रहा है। इसका जीता जागता सबूत इस टीम के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पूरी तरह से नाकाम दिखी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कोहली (84) की पारी के बदौलत बोर्ड पर 182 रन टांगे, लेकिन जब RCB के गेंदबाज रन डिफेंड करने के लिए उतरे तो उन्हें खूब मार पड़ी। आलम यह रहा कि कोलकाता ने 16.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 186 रन बना दिए और मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। आरसीबी के लगभग सभी गेंदबाज खासे महंगे साबित हुआ। जहां सिराज को 3 ओवर में 46 रन पड़ गए तो दयाल भी अपने 4 ओवर के स्पेल में 46 रन खा गए। इन दोनों के अलावा जोसेफ को तो 2 ओवर में 34 रनों की मार पड़ी। वहीं, कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरू के गेंदबाजों की खराब प्रदर्शन देख इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) भड़क उठे और इस टीम को बड़ी नसीहत दे डाली।

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत से शादी करेंगी उर्वशी रौतेला? खुद एक्ट्रेस ने दे दिया जवाब

तेज गेंदबाज ब्रॉड का मानना है कि अगर वे अपनी बॉलिंग यूनिट की समस्याओं को दूर नहीं करते है तो आने वाले समय में आरसीबी के लिए और मुश्किलें खड़ी होगी। उन्होंने कहा, “आरसीबी के गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदबाजी की और उनकी गेंदों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता था। आरसीबी के साथ यही समस्या है। मुझे लगता है कि कई वर्षों से उनकी बल्लेबाजी मजबूत रही है, और उन्हें वहां स्टार पावर मिली है, लेकिन उनकी गेंदबाजी यूनिट टिककर उन्हें मैच जिताने में सक्षम नहीं रही है। ऐसा लगता है वे थोड़ी असंतुलित टीम है।”

स्टुअर्ट ब्रॉड (फोटो: ट्विटर)

ब्रॉड का कहना है कि आरसीबी के गेंदबाजों ने वेरिएंशस का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया। उन्होंने कहा कि जहां केकेआर के गेंदबाज कटर और धीमी गेंदों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के लिए टाइम करने में मुश्किल हो रहा था वहीं, बेंगलुरू के गेंदबाज बहुत तेज गति से गेंद फेंक रहे थे जिसका उन्हें छक्के-चौकों के रूप में खामियाजा भी भुगतना पड़ा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में आए सोनू सूद, भारतीय क्रिकेटर के लिए फैंस से लगाई गुहार

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।