वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का खिताब तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीम के खाते में चल गया है, लेकिन 16 सीजन बाद भी पुरूष टीम के हाथ खाली हैं। चूंकि, इस बार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली बेंगलुरू ने पहली बार डब्लूपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया, इस वजह से मेंस आरसीबी टीम पर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का दबाव बढ़ गया है। 22 मार्च से शुरू हो रहे दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में बेंगलुरू खिताब के लिए अपनी जान झोंकने वाली है। तो आईए जानते है वो तीन कारण जो चीख-चीखकर कह रहे हैं कि फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) की कप्तानी वाली यह टीम अपना पहला खिताब जीत सकती है।
1) स्ट्रॉन्ग बैटिंग लाईनअप
बेंगलोर की टीम अपनी स्ट्रॉन्ग बैटिंग लाईनअप के लिए हमेशा से जानी जाती रही है। इस सीजन में भी बैटिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर रहने वाली है जो किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उनके अलावा रजत पाटिदार, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के रूप में विष्फोटक बल्लेबाज भी टीम में मौजूद हैं। टी-20 क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव का इस्तेमाल कर ये खिलाड़ी बेंगलुरू को सीजन में टॉप पर रखने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के अलावा ये छह अन्य खिलाड़ी भी रह चुके हैं RCB के कप्तान, लेकिन टीम को नहीं मिली सफलता; यहां देखें सूची
2) ऑलराउंडर्स की भरमार
बैंगलोर के पास ऑलराउंडर्स की भी कोई कमी नहीं है। 17. 5 करोड़ की बड़ी रकम में मुंबई इंडियंस से ट्रेड किए गए कैमरून ग्रीन के आने से यह डिपार्टमेंट और मजबूत हो गया। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल की टीम में मौजूदगी के कारण आरसीबी की बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी की भी समस्या काफी हद तक कम हो गई है। इन दोनों के अलावा युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर रूप में बेंगलोर के पास स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है जो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते दे सकता है।
3) गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अनुभवी खिलाड़ी की एंट्री
जहां पहले आरसीबी के पास अनुभवी तेज गेंदबाजी की कमी हुआ करती थी, वहीं, अब फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2024 के लिए इस समस्या से छुटकारा मिलता दिख रहा है। टीम में पहले से ही मोहम्मद सिराज के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज है जिन्होंने प्रदर्शन से दुनिया के लगभग हर कोने में अपनी छाप छोड़ी है। इस बार उनका साथ किवी स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ के अलावा युवा ब्रिगेड यश दयाल या आकाशदीप दे सकते हैं। फर्ग्यूसन और सिराज की जोड़ी अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट निकाल सकती है जबकि बाएं हाथ के गेंदबाज दयाल अपने वेरिएशंस की वजह से कारगर साबित होंगे।
कोहली की कप्तानी में आरसीबी आखिरी बार साल 2016 के फाइनल में पहुंच सकी थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में विराट एंड कंपनी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा साल 2009 और 2011 में भी यह टीम आईपीएल फाइनल खेल चुकी है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि स्टार खिलाड़ियों से सजी यह टीम आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन कर पाती है।