आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शनिवार ( 29 मार्च) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच सीजन का 10वां मुकाबला खेला गया। बेंगलुरू अपने होम ग्राउंड का फायदा नहीं उठा सका। फैफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम को अपने तीसरे मैच में कोलकाता के हाथों 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू ने चिन्नास्वामी की पिच पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली पारी के दौरान लगभग धीमी पिच पर 59 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौकें और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा कैमरन ग्रीन (33), ग्लेन मैक्सवेल (28) और दिनेश कार्तिक (8 गेंद में 20 रन) ने योगदान दिया। केकेआर के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए जबकि सुनील नारायण को भी एक विकेट हासिल हुआ।
जवाब में नाइट राइडर्स के ओपनर्स ने पारी की शुरूआत से ही हल्लाबोल करते हुए पावरप्ले समाप्त होने तक टीम का स्कोर 80 रन के पार पहुंचा दिया। गेंदबाजी से भी कमाल करने वाली नारायण ने बल्ले से भी धमाल मचाते हुए 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर उतरे बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश ने भी बल्ला चलाना शुरू कर दिया। पारी के नौवें ओवर की चौथी गेंद पर केकेआर के इस बल्लेबाज ने 106 मीटर का लंबा छक्का मारा। यह 17वें आईपीएल सीजन में अब तक का सबसे बड़ा हिट है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जोरदार 50 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 चौकें और 4 छक्के शामिल थे। इससे पहले IPL 2023 में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड किशन के नाम था जिन्होंने SRH के खिलाफ मुकाबले में 103 मीटर का छक्का मारा था।
यह भी पढ़ें: पंत को इतना गुस्सा होते आपने पहले कभी नहीं देखा होगा! चहल की गेंद पर आउट होने के बाद दीवार पर दे मारा बल्ला
यहां देखें वीडियो:
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) March 29, 2024
नारायण और वेंकटेश के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 24 गेंदों में 39 रन की पारी खेल मैच केकेआर के नाम कर दिया। बेंगलुरू के खिलाफ कोलकाता की जीत के साथ साथ ही इस सीजन होम ग्राउंड पर जीतने का स्ट्रीक भी टूट गया जिसमें अब तक खेले गए सभी मैचों में होम टीमों ने बाजी मारी थी। वहीं, केकेआर का आरसीबी के खिलाफ 2016 से चिन्नास्वामी में जीतने का रिकॉर्ड भी बरकरार रह गया।