रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के इतिहास का सालों पुराना स्ट्रीक टूट गया, जिसमें टीम के पास ट्रॉफी का सूखा हुआ करता था। क्योंकि रविवार, (17 मार्च) को आरसीबी WPL 2024 की चैंपियन टीम बन गई। फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से रौंद दिया। जहां एक तरफ इस जीत से वुमेंस खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर, मेंस RCB टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम के सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला RCB टीम WPL का खिताब जीतने की खुशी मना रही हैं। खास बात यह है कि इस शानदार अवसर पर विराट ने भी टीम को बधाई देने का मौका नहीं छोड़ा और वीडियो कॉल पर ही टीम के साथ इंटरैक्शन करने लगे। इस दौरान सभी महिला खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आईं।
यहां देखें वीडियो:
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀!
Smriti Mandhana 🤝 Virat Kohli
A special phone call right after the #TATAWPL Triumph! 🏆 ☺️@mandhana_smriti | @imVkohli | @RCBTweets | #Final | #DCvRCB pic.twitter.com/Ee5CDjrRix
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
इसके अलावा कोहली ने आरसीबी वुमेंस टीम को महिला प्रीमियर लीग 2024 जीतने को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी भी पोस्ट किया। इस दौरान स्टार खिलाड़ी टीम ने टीम को बधाई दी।
ताश के पत्तों की तरह ढही दिल्ली
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पहले छह ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए थे। इस दौरान शैफाली वर्मा शानदार पारी खेल रही थी, लेकिन 27 गेंदों में 44 रन बनाने के बाद वह सोफी मोलिनेक्स का शिकार बन गई। सलामी बल्लेबाज के ऑउट होने के बाद दिल्ली की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल और सोफी ने सबसे ज्यादा 4 और 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के कारण इस देश में खेला जाएगा IPL 2024 का दूसरा हिस्सा! सामने आया बड़ा अपडेट
फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने आरसीबी ने बिना ज्यादा रिस्क लिए 2 विकेट खोकर 115 रन बना दिए और डब्लूपीएल इतिहास में चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम (मुंबई के बाद) बन गई। मंधाना, सोफी और एलिस पेरी ने क्रमश: 31, 32 और 35 रन बनाए जबकि रिचा घोष ने विनिंग शॉट मारा।
That Trophy-Lifting Moment! 🙌 🙌
Royal Challengers Bangalore captain Smriti Mandhana receives the #TATAWPL Trophy 🏆 from the hands of Mr Roger Binny, President, BCCI and Mr Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI 👏 👏#Final | @JayShah | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/pYrNYkZdca
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
दूसरे सीजन में किया कमाल
आपको बता दें कि डब्लूपीएल के पहले 2023 सीजन में आरसीबी को सफलता हाथ नहीं लगी जिसको लेकर इस टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन, प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ही मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में जगह बना ली और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वहीं, मेंस टीम अब तक कुल खेले 16 आईपीएल सीजन में 3 बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। IPL 2024 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरू भी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने चाहेगी।