जहां भारत में 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2024) की शुरूआत हो जाएगी, लेकिन इससे पहले रिटायर हो चुके इंटरनेशनल क्रिकेटरों का जमावड़ा मैदान पर होने वाला है। दरअसल, आज यानि 8 मार्च से लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है जिसमें पूर्व क्रिकेटर्स मैदान पर अपनी किस्मत आजमाते दिखेंगे।
आपको बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT 2024) में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसके सारे 22 मैच श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरूआत शुक्रवार 8 मार्च, शाम 7 बजे दुबई जाइंट्स और न्यूयॉर्क सुपर स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले से होगी जबकि फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि टूर्नामेंट में मैच टी-20 फॉर्मेट में नहीं बल्कि 15 ओवर यानि 90 गेंदों खेले जाएंगे। सभी टीमें अपनी इंनिंग में 90 गेंदें खेलेगी।
कहां देख सकेंगे मैच
भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा की मौजूदगी में खेले जाने वाले लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 के साथ चैनल के सभी एचडी चैनल पर देख पाएंगे। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘हॉटस्टार’ पर आप मैचों का लुफ्त उठा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: बीच मैदान में भिड़े शान मसूद और शादाब खान, बीच-बचाव के लिए पहुंचे अंपायर, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
देखिए पूरा शेड्यूल:
அனல் பறக்கும் அட்டவணை ரெடி! 🔥
📺 காணுங்கள் | Legends Cricket Trophy | March 8 to 19 | 4 & 7 PM | Live on Star Sports
தமிழ்
#LCTOnStar pic.twitter.com/lsY04i2SXf— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) March 6, 2024
लीजेंड्स टूर्नामेट में खेलने वाली टीमें और उनके कप्तान
कोलंबो लायंस: क्रिस गेल (कप्तान), रॉस टेलर, बेन डंक (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, जेसी राइडर, असगर अफगान, नवरूज मंगल, यासिर शाह, जुल्फिकार बाबर, दौलत जादरान, रॉबर्ट फ्राइलिनक, मुहम्मद इरफान, खालिद उस्मान, खावर अली
दिल्ली डेविल्स: सुरेश रैना (कप्तान), शाहिद अफरीदी, जैकब ओरम, अंबाती रायडू, सोहेल तनवीर, मैट प्रायर (विकेटकीपर), अनुरीत सिंह, प्रवीण गुप्ता, समन जयंथा, इशान मल्होत्रा, प्रवीण तांबे, इकबाल अब्दुल्ला, नागेंद्र
दुबई जाइंट्स: हरभजन सिंह (कप्तान), शॉन मार्श, रिचर्ड लेवी, सोलोमन मायर, थिसारा परेरा, जोनाथन कार्टर, सैमुअल बद्री, सुरंगा लकमल, सचिथ पथिराना, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), फिदेल एडवर्ड्स, गुरकीरत मान, वर्नोन फिलेंडर, सौरभ तिवारी , बेन लॉफलिन
कैंडी सैंप सेना: एरोन फिंच (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, जो बर्न्स, उपुल थरंगा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, इरफान पठान, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान कुलशेखरा, जोनाथन वेल्स, केविन ओ’ब्रायन, टीनो बेस्ट, क्रिस्टोफर मपोफू, लियाम प्लंकेट
न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर: युवराज सिंह (कप्तान), डैन क्रिश्चियन, इसुरु उदाना, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), जेरोम टेलर, रिकार्डो पॉवेल, अल्विरो पीटरसन, नुवान प्रदीप, असेला गुनारथने, चमारा कपुगेदारा, राहुल शर्मा, लाहिरू थिरिमाने
पंजाब रॉयल्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, नमन ओझा (विकेटकीपर), मिगुएल कमिंस, दिलशान मुनावीरा, अब्दुल रज्जाक, मोंटी पनेसर, असद शफीक, जेवन सियरलेस, फिल मस्टर्ड, नील ब्रूम, सिद्धार्थ त्रिवेदी, उपुल इंद्रसिरी
राजस्थान किंग्स: रॉबिन उथप्पा (कप्तान/विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, इमरान ताहिर, एंजेलो परेरा, श्रीसंत, एशले नर्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा, चतुरंगा डी सिल्वा, परविंदर अवाना, पीटर ट्रेगो, पवन नेगी, हामिद हसन, बिपुल शर्मा, राजेश बिश्नोई