• यश दयाल ने रिंकू सिंह से 1 ओवर में 5 छक्के खाने के बाद की घटना को याद करते हुए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है।

  • 2024 ऑक्शन में आरसीबी ने तेज गेंदबाज को 5 करोड़ की रकम में खरीदा।

IPL 2024: “मेरे को मना किया गया था कि…”, रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद की घटना को याद कर भावुक हुए यश दयाल
यश दयाल (फोटो: ट्विटर)

कहते हैं क्रिकेट एक खेल है और इसे मैदान तक की सीमित रखा जाए तो बेहतर है, लेकिन जब मैदान में हुई घटना किसी खिलाड़ी को तोड़कर रख दे, तो उसके लिए यह काफी तकलीफ भरा भी हो सकता है। ऐसे में तो कई गेंदबाज हुए हैं जिन्हें एक ओवर में खूब मार पड़ी हैं। इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल हैं जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह ने 1 ही ओवर में 6 छक्के मारे थे। वहीं, पिछले आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह (Rinku Singh) से 1 ही ओवर में पांच छक्के खाने के बाद तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) टूट गए थे। पिछले साल की दर्द भरी कहानी क्रिकेटर ने अपनी जुबानी शेयर की है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए खेल रहे दयाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में स्पेल में महज 23 रन दिए और 1 विकेट भी निकाला। विराट कोहली  (Virat Kohli) के शानदार पचासे और आखिर में दिनेश कार्तिक की जबरदस्त पारी की बदौलत बेंगलुरू की जीत सुनिश्चित हुई। वहीं, मैच जीतने के बाद आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने दयाल का एक छोटा सा इंटरव्यू लिया जिसमे उन्होंने दिल को कुरेदने वाले गहरे सवाल पूछ डाले।

दयाल ने मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ ही 2023 में गुजरात के लिए खेलते हुए 1 ओवर में खाए छक्कों पर बात करते हुए कहा, “मैच के बाद मैं जब  वापस गया तो मुझे काफी प्रॉब्लम हुई। मेरे को मना किया गया था कि सोशल मीडिया मत देखना, लेकिन मैने देख लिया। दुख हुआ कि लोग क्या सोचते हैं। हम किस बैकग्राउंड से आते हैं और खेलते हैं। दो-तीन दिन में मेरी तबीयत खराब हो गई थी।”

यह भी पढ़ें: पांच छक्के खाने के बाद बेहद हताश हो गए थे यश दयाल, पिता ने बताया उस रात और क्या-क्या हुआ

इसके साथ ही जब सिराज ने दयाल से पूछा कि उन्होंने इस झटके से निपटने के लिए क्या किया तो युवा गेंदबाज ने इसका क्रिडिट अपना पिता को दिया। उन्होंने बताया कि पिता चंद्रपाल ने यह कहते हुए ढांढस बांधा कि घबराना नहीं! क्रिकेट में ये कोई नई बात नहीं है। गेंदबाजों को मार पड़ती है। ऐसा बड़े-बड़े गेंदबाजों के साथ हुआ है। इससे उन्हें मेहनत करने की प्रेरणा मिली।

आपको बता दें कि 2022 और 2023 आईपीएल सीजन में दयाल गुजरात का हिस्सा थे। पिछले सीजन में कोलकाता और गुजरात के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन की दरकार थी, लेकिन क्रीज पर मौजूद रिंकू ने दयाल के पांच गेंदों में पांच छक्के जड़ हारा हुआ मुकाबला अपनी टीम को जीता दिया। इसका खामियजा क्रिकेटर को उठाना क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया। हालांकि, 2024 ऑक्शन में आरसीबी ने तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया और 5 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की GT ने हार्दिक पंड्या की MI को किया फेल, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल यश दयाल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।