• विराट कोहली के खास रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं यशस्वी जायसवाल।

  • 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबला।

धर्मशाला में विराट के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल! इस खास मामले में गावस्कर भी छूट सकते हैं पीछे
विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल (फोटो: ट्विटर)

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले ने जमकर शोर बचाया है। अब तक सीरीज में कुल खेले 4 मैचों में जायसवाल के ने दोहरे शतक ठोक दिए हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन या तीन से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद नजदीक हैं। धर्मशाला टेस्ट में युवा बल्लेबाज के पास स्टार क्रिकेटर कोहली के रिकॉर्ड को धाराशायी करने का शानदार मौका है।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेली चार टेस्ट मैचों की चार पारियों में जायसवाल ने लगभग 100 की औसत से 655 रन ठोक दिए और फिलहाल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इससे पहले साल 2016-17 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की होम सीरीज में दो दोहरे शतक की मदद से  655 रन ठोक थे। ऐसे में जायसवाल के 1 रन बनाने के साथ कोहली के होम टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूट जाएगा। इसके अलावा जायसवाल आखिरी टेस्ट में 38 रन बनाने के साथ ही कोहली के किसी भी टेस्ट सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। साल 2014-15 ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 692 रन ठोक डाले थे।

यह भी पढ़ें: अश्विन की पत्नी को कितना जानते हैं आप! स्कूल में ही आ गया था क्रिकेटर को प्रीति पर क्रश, जानिए पूरी कहानी

खतरे में गावस्कर का भी रिकॉर्ड

आपको बता दें कि किसी भी टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाना का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम दर्ज है। साल 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ गावस्कर ने 4 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 774 रन ठोक डाले थे। इसके अलावा 1978-79 में भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में एक बार फिर गावस्कर ने 732 रन बना डाले थे। अगर जायसवाल धर्मशाला में 7 मार्च से होने वाले आखिरी टेस्ट में 119 रन बनाने में सफल हो जाते है तो भारतीय दिग्गज का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा।

Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर (फोटो: ट्विटर)

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम ने 3-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें धर्मशाला टेस्ट जीत के फासले को 4-1 से करने पर हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की इस तेज गेंदबाज ने रफ्तार से बरपाया कहर, फेंक डाली वूमेंस क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद

टैग:

श्रेणी:: यशस्वी जायसवाल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।