• जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पंजाब के आशुतोष शर्मा ने शानदार छक्का जड़ा।

  • आईपीएल 2024 में बुमराह अब तक खेले 7 मैचों में 13 विकेट लेने की वजह से पर्पल कैप होल्डर हैं।

VIDEO: PBKS के आशुतोष शर्मा का डिविलियर्स जैसा शॉट देखा क्या? बुमराह के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने जड़ा जोरदार छक्का
आशुतोष शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ लगाया शानदार छक्का (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बेहद ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं। अब तक खेले 7 मैचों में बुमराह ने 13 विकेट लेने के वजह से पर्पल कैप पहन रखा है। खास बात यह है कि उनकी इकॉनमी 6 से भी कम की रही है। यानि कहा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज इस सीजन बेहद किफायती साबित हो रहे हैं जिनके खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि, गुरूवार (18 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही तीन विकेट लेने की वजह से बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन उनके खिलाफ PBKS के युवा खिलाड़ी द्वारा लगाए गए एक छक्के ने सभी का ध्यान खींचा।

दरअसल, 192 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम एक समय 77 रन पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तभी आशुतोष शर्मा ने अपने खेल का नमूना दिखाते हुए मैच पंजाब की ओर ढकेल दिया। युवा बल्लेबाज ने बीच के ओवरों में सभी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से महज 28 गेंदों में 61 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने टॉप फॉर्म में चल रहे बुमराह तक को नहीं बख्शा और एक जोरदार छक्का जड़ दिया।

दरअसल, पारी का 13वां ओवर फेंकने आए मुंबई के तेज गेंदबाज की चौथी गेंद पर आशुतोष ने एक शानदार पैडल स्विप शॉट खेला। गेंद का बल्ले से कनेक्शन इतना शानदार था कि गेंद सीधे स्कायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए निकल गई। वीडियो सामने आने के बाद फैंस को रूतुराज गायकवाड़ के 2021 में बुमराह के खिलाफ लगाए गए शॉट की याद आ गई।

यह भी पढ़ें: जब जायसवाल से मिले शाहरूख खान, देखने लायक था युवा भारतीय बल्लेबाज का एक्सप्रेशन

यहां देखें वीडियो:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने बोर्ड पर 192 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 गेंदों में 78 रन जड़ दिए, जबकि रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा ने 34 रन का योगदान दिया। हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए तो वहीं, सैम करन को 2 विकेट हासिल हुआ। जवाब में पंजाब की टीम 19.1 ओवर में ही 183 रन पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ 9 रनों से सीजन में अपनी पाचवी हार झेलनी पड़ी। मुंबई के लिए जहां बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: करोड़ो कमाते हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अहमदाबाद में खरीद रखा है आलीशान घर

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल आशुतोष शर्मा वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।