• IPL 2024 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

  • 2 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत होगी।

वर्ल्ड कप से पहले टॉप फॉर्म में ये चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, IPL 2024 में मचा रहे हैं धमाल
ट्रैविस हेड (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी है, लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए काफी अच्छी खबर है। आईपीएल 2024 में खेल रहे कंगारू खिलाड़ी रेड हॉट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर वर्ल्ड कप में मेन इन येल्लो आर्मी का पलड़ा भारी दिख रहा है।

ट्रैविस हेड

ट्रैविस हेड (फोटो: ट्विटर)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे ट्रैविस हेड इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप के लय को बरकरार रखते हुए हेड अब तक खेले 6 मैचों में 324 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। शानदार फॉर्म में देखते हुए कहा जा सकता है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे।

जेक फ्रेसर मैकगर्क

जेक फ्रेसर मैकगर्क (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेसर मैकगर्क ने डेब्यू आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक खेले 3 मैचों में ही 46 की औसत से 140 रन बना दिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के जड़े हैं। खास हिटिंग क्षमता से भरपूर इस बल्लेबाज का टी20 ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, जानें कैसे अब भी यह टीम टॉप-4 में कर सकती है एंट्री

पैट कमिंस

पैट कमिंस (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया कैप्टन पैट कमिंस भी इस सीजन शानदार लय में दिख रहे हैं। आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद अब तक खेले 7 मैचों में 5 मुकाबला जीत प्लेऑफ की ओर बढ़ चुकी है। इसमें कमिंस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस सीजन 7 मैचों में 9 विकेट झटक लिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने महज 8 की इकॉनमी से रन दिए हैं जो टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा आंकड़ा है।

मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस (फोटो: ट्विटर)

स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी 17वें आईपीएल सीजन में लय में दिख रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे स्टोइनिस ने इस सीजन अब तक खेले 8 मैचों में 42 की औसत से 254 रन ठोक डाले हैं। इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी चटकाए हैं। चेन्नई के खिलाफ तो इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 124 रन बनाकर एलएसजी को लगभग हारा हुआ मैच जीता दिया। भले ही वह ऑस्ट्रेलिया के सेंट्र कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं है, लेकिन शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: नाम छोटे लेकिन दर्शन बड़े, IPL 2024 में कमाल दिखा रहे हैं ये युवा भारतीय खिलाड़ी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।