हाल ही में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी का जिम्मा वापस से सौंपा गया है। इससे पहले शाहीन अफरीदी के कंधों पर टी-20 तो शान मसूद वनडे की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसी बीच जून 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी कैप्टन एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दे दिया जिसे सुनने के बाद क्रिकेट फैंस भी हैरान रह गए।
दरअसल, काकूल में जारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग सेशन के इतर बाबर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ एक टॉक शो में नजर आए। इस दौरान हॉस्ट ने पाकिस्तानी कैप्टन से पूछा कि आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करने है और आपके पास नसीम शाह (Naseem Shah) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में तेज गेंदबाज है। इन दोनों में आप किसे चुनेंगे। बाबर ने बिना ज्यादा सोचते हुए नसीम का नाम ले लिया। क्योंकि उनका मानना है कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बुमराह से ज्यादा सक्षम है।
यहां हैं वीडियो:
Babar Azam picks Naseem Shah over Jasprit Bumrah pic.twitter.com/JreXGFXJZQ
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 7, 2024
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बाबर आजम को तोहफे में दी अपनी ऑटोग्राफ वाली जर्सी, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इधर, पाकिस्तानी चैनल के पॉडकास्ट में भारतीय गेंदबाज बुमराह को आखिरी ओवर के लिए दरकिनार करने के बाद फैंस बाबर पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। फैंस का मानना है कि पाकिस्तानी कैप्टन का फैसला नसीम की तरफ इसलिए गया क्योंकि वह पाकिस्तान के गेंदबाज हैं। जबकि, एक दूसरे क्रिकेट फैन का मानना है कि एक युवा जबकि एक अनुभवी खिलाड़ी के बीच तुलना बेतुका है।
आंकड़ों में बुमराह काफी आगे
शो में भले ही बाबर ने अपने खिलाड़ी नसीम का आखिरी ओवर के लिए पक्ष लिया, लेकिन सच तो यह है कि इस काम के लिए बुमराह से कोई भी गेंदबाज बेहतर विकल्प नहीं हो सकता। ये हम नहीं, बल्कि आंकड़ें कहतें है। पाकिस्तानी गेंदबाज ने अब तक कुल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 7.30 की इकॉनोमी के साथ 15 विकेट झटके हैं। वहीं, दूसरी ओर स्टार भारतीय गेंदबाज ने अब 62 टी-20आई मैच खेलते हुए 74 विकेट झटके हैं। इस दौरान महज 6.55 की बेहद शानदार इकॉनोमी रही है जो किसी भी गेंदबाज का छोटे फॉर्मेट में सपना होता है।