• आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है।

  • पंजाब की टीम फिलहाल अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।

बीच IPL 2024 में पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 अपने दूसरे पड़ाव में है जहां सभी टीमों टॉप-4 में स्थान पक्का करने के लिए जद्दोजहद कर रही है। वहीं, बीच टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा बाकी के बचे आईपीएल मैचों के लिए टीम का साथ छोड़ चुके हैं। हालांकि, इसके पीछे की वजह चोट नहीं, बल्कि अपने देश जिम्बाब्वे के लिए खेलना है। बता दें कि उनकी नेशनल टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के खातिर बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 3 मई को होने वाली है।

ज्यादा नहीं मिला खेलने का मौका

बता दें कि, सिकंदर को इस सीजन में ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले हैं। वह केवल 2 मैचों में पंजाब की प्लेइंग-XI में नजर आए हैं जिसमें उन्होंने 21 की औसत से 43 रन बनाए। वहीं, वह विकेट लेने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर बनने की राह पर चल पड़े बुमराह! नेट्स में कई तरह के शॉट्स लगाते दिखे स्टार तेज गेंदबाज

बीच आईपीएल में पंजाब की टीम को छोड़ अपने देश लौटने की जानकारी सिकंदर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस दौरान उन्होंने लिखा- धन्यवाद भारत, आईपीएल और पंजाबकिंग्स। इस दौरान हर मिनट से प्यार किया, अब राष्ट्रीय कर्तव्य का समय है, हम जल्द ही दोबारा मिलेंगे।

पंजाब किंग्स ने किया सबसे बड़ा रन चेज

पंजाब ने सीजन के अपने आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। यह जीत आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गई क्योंकि PBKS ने 262 रन का लक्ष्य को 8 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में भी नौवें स्थान से आठवें पायदान पर जा पहुंची है। हालांकि, कुल खेले 9 मैचों में महज 3 ही मुकाबला जीत सकी पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह काफी कठिन रहने वाली है। यहां से टॉप-4 में अपना स्थान पक्का करने के लिए बाकी बचे सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही नेट रनरेट में भी सुधार करना होगा।

यह भी पढ़ें: कौन है गुजरात टाइंटस का मालिक? इस बड़ी कंपनी के नाम है ये IPL फ्रेंचाइजी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।