भले ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) लिए आईपीएल (IPL 2024) आखिरी सीजन है, लेकिन यह स्टार खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को मात दे रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल रहे कार्तिक ने सोमवार (15 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से इस सीजन का सबसे लंबा छक्का निकला।
दरअसल, RCB बनाम SRH मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 20 ओवर में 287 रन बना डाले। असंभव से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू के लिए कार्तिक ने मोर्चा संभाल लिया। टॉप फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली जिसकी बदौलत इस टीम चेज ने करते हुए सबसे ज्यादा 262 रन बना दिए। हालांकि, यह काफी नहीं था जिससे बेंगलुरू को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा।
जड़ा लंबा छक्का
पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर कार्तिक ने टी नटराजन को लेग साइड पर गगनचुंबी छक्का दे मारा। यह सिक्स इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के रूफ तक को छू गई। छक्के की कुल लंबाई 108 मीटर दर्ज कई गई जो इस सीजन का बेस्ट है। कार्तिक ने 5 चौके और 7 छक्के मारे। इससे पहले हेनरिक क्लासेन ने इसी मैच की पहली पारी में 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
यह भी पढ़ें: तो इसलिए RCB के लिए अच्छा नहीं खेले थे शिवम दुबे, एबी डीविलियर्स ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
यहां देखें वीडियो:
A 1⃣0⃣8⃣m monster! 💥
The bowlers can finally breathe at the Chinnaswamy as the batting carnage comes to an end! 🥶
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/lclY9rs2Kf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड ने इस सीजन का सबसे तेज शतक ठोक दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 102 रन बनाए। उनके अलाना क्लासेन ने भी 31 गेंदों में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे। आरसीबी के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में बेंगलुरू लक्ष्य से 25 रन पीछे रह गया। जहां कार्तिक ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए तो वहीं, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों में 62 रन बनाए। विराट कोहली के बल्ले से 20 गेंदों में 42 रन निकलें। हैदराबाद की जीत में अहम योगदान पैट कमिंस ने भी दिया। एसआरएच कैप्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि मयंक मारकंडे को 2 विकेट हासिल हुआ।
प्लेऑफ की राह हुई कठिन
हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के साथ ही आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। अब तक इस टीम ने 7 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें महज एक में जीत नसीब हुई है। यहां से फाफ एंड कंपनी को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बाकी बचे सभी 7 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।