ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय क्रिकेट टीम में वो चेहरा है जिसने बेहद ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत भारत के लिए 129 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले पंत आज की तारीख में अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में आते हैं। भले ही दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट के कारण वह लगभग 14 महीने तक मैदान से बाहर रहे, लेकिन इसका असर उनकी कमाई या नेटवर्थ पर बिल्कुल नहीं पड़ा। आईए जानते हैं पंत की कुल कमाई कितनी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पंत की नेटवर्थ करीब 85 करोड़ भारतीय रूपए है। उनकी कमाई का मुख्य हिस्सा टीम इंडिया के लिए खेलने की बदौलत मिलने वाले पैसे के साथ आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट है। फिलहाल, पंत बीसीसीआई के प्लेयर्स कॉनट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड ए केटेगरी में आते हैं। यानि बोर्ड उन्हें सलाना 5 करोड़ रूपए की सैलरी देता है। खास बात यह है कि जब पंत एक्सीडेंट की वजह से मैदान पर पूरा साल 2023 बाहर रहे, लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने न केवल उनका मेडिकल खर्च उठाया बल्कि कॉनट्रैक्ट के तहत पूरा पेमेंट भी किया।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले पंत की 2024 में 16 करोड़ सैलरी है। साल 2016 में पहली बार दिल्ली फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज को 1.9 करोड़ की कीमत में खरीदा। टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की बदौलत 2018 में उनकी सैलरी 8 करोड़ हो गई। जबकि, 2021 में इसी फ्रेंजाइजी ने 15 करोड़ की बड़ी रकम में पंत को रिटेन किया। वहीं, 2022 में उनकी सैलरी 16 करोड़ के आंकड़े को टच कर गई। साल 2023 में आईपीएल न खेलने के बावदूद DC ने उन्हें पूरी सैलरी दी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से शादी करेंगी उर्वशी रौतेला? खुद एक्ट्रेस ने दे दिया जवाब
साथ ही अन्य क्रिकेटरों की तरह पंत ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटा पैसा कमा लेते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वह बोट, जेएसडबल्यू स्टील, ड्रीम-11, कैडबरी समेत कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि वह एक ऐड के लिए 20 से 30 लाख रूपए चार्ज करते हैं।
ऋषभ पंत के पास रूड़की के अलावा दिल्ली में एक लग्जरी घर है जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है। पंत को भी धोनी की तरह कार रखने का का शौक है। उनके कलेक्शन में ऑडी ए8, मर्सिडीज बेंज सी-क्लास, फोर्ड मस्टैंग और मर्सिडीज जीएलई जैसी गाड़िया शामिल हैं।