पहले हाफ के समाप्ति की ओर बढ़ चुके आईपीएल (IPL 2024) में लगभग हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बात कड़े मैच होने की हो या फिर हाई स्कोरिंग, सभी मामलो में अब तक इस सीजन ने फैंस को खूब मजे कराए हैं। अभी तक सभी टीमों ने कम से कम छह मैच खेल लिए हैं जिससे प्लेऑफ में जाने वाले टीमों को लेकर एक्सपर्ट्स अभी से कयास लगाने शुरू भी कर चुके हैं। इसी बीच 17वें आईपीएल सीजन में फिक्सिंग की बातें सामने आ रही है।
दरअसल, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद फैंस फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार, पूरा वाक्या टॉस के दौरान हुआ। MI कैप्टन हार्दिक पंड्या ने सिक्का उछाला, लेकिन गौर करने वाली बात यह रही है कि हेड या टेल दिखाने से पहले मैच रेफरी जवागल श्नीनाथ ने सिक्ला ही पलट दिया।
हैदराबाद के कप्तान को समझाते दिखे फाफ डु प्लेसिस
सिक्का पलटने की घटना को लेकर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी खुश नजर नहीं आए हैं। सोमवार (15 अप्रैल) को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के टॉस से पहले फाफ इसको लेकर SRH कैप्टन पैट कमिंस से भी बातचीत करते दिखे। इस दौरान साफ देखा जा सकता था कि फाफ कमिंस को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे टॉस का रिजल्ट दिखाने से पहले सिक्के को पलट दिया गया। इस दौरान हैदराबाद के कप्तान हैरान नजर आए।
यह भी पढ़ें: अपनी कप्तानी में जीती आईसीसी ट्रॉफी को निहारते दिखे धोनी, दिल छू लेगा कैप्टन कूल का यह वीडियो
यहां देखें वीडियो:
Accept it !!#Scripted pic.twitter.com/e7UCnsg4er
— Mike (@ItzCric_tweets7) April 15, 2024
फैंस कर रहे जांच की मांग
वहीं, टॉस में हो रही गड़बड़ी से जुड़ी वीडियो सामने आने के बाद फैंस जांच की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में फिक्सिंग की एंट्री हो चुकी है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों तक यह बात नहीं पहुंची है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंडियन क्रिकेट बॉडी का इस मामले पर क्या रूख रहता है।