आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार से आरसीबी का पूरा खेमा निराशा में डूब गया। क्योंकि टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। आरसीबी की पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे बड़ा योगदान रहा। इस मैच में कोहली ने शानदार शतक लगाया। हालांकि, टीम के गेंदबाजों ने निराश किया और विकेट लेने में नाकाम रहे, जिसके चलते राजस्थान ने 5 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।
मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हार के कारणों पर खुलकर बात की और बताया कि उनकी टीम मैच में कहां पिछड़ गई।
दरअसल, डु प्लेसिस ने जयपुर के विकेट को पेचीदा बताया और उन्होंने कहा- “जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा । हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा। हमें 10 या 15 रन और बनाने चाहिए था। उन्होंने कहा, “विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। ग्रीन या उसके बाद डीके को आना था लिहाजा हम कुछ और रन बना सकते थे और हमने कोशिश भी की लेकिन शॉट लगाना मुश्किल हो गया था।
उन्होंने आगे कहा, “स्पिनरों की गेंद बल्ले के नीचे आ रही थी। बाद में पिच बेहतर हो गई। ओस का भी असर था।”
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के दो मैचों का बदला शेड्यूल, अब नए तारीखों पर खेले जाएंगे ये मुकाबले
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कसा विराट पर तंज
राजस्थान के खिलाफ विराट की शतकीय पारी पर कुछ लोग उन्हें धीमा कहकर तंज कस रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालाँकि, विराट ने आरसीबी के कुल स्कोर का लगभग 62 प्रतिशत स्कोर बनाया, जबकि बाकी बल्लेबाज 48 गेंदों में 59 रन ही बना सके।
ट्रोलर्स की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान का नाम भी शामिल है। जुनैद ने अपनी एक्स पोस्ट में विराट कोहली का मजाक उड़ाया और उन्हें राजस्थान के खिलाफ धीमी गति से शतक बनाने के लिए बधाई दी। जुनैद ने अपनी एक्स-पोस्ट में लिखा, ‘आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमे शतक के लिए विराट कोहली को बधाई।’
Congratulations Virat kholi on the slowest 💯 in the history of IPL#RRvRCB #IPL2024
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) April 6, 2024