जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भला कौन नहीं जानता है। भारत के लिए 187 इंटरनेशनल मैच खेल चुके तेज गेंदबाज ने दुनिया के हर कोने में अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चारो खाने चित किया है। आईपीएल 2024 में भी बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। आलम यह है कि जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस के बाकी गेंदबाजों को इस सीजन खूब मार पड़ रही है तो दूसरी बुमराह विकेट लेने के साथ-साथ रन देने में खूब कंजूसी कर रहे हैं।
भारत के लिए 2016 में डेब्यू करने वाले स्टार गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फिलहाल बीसीसीआई की कॉनट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-ए में आते हैं। यानि विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा के साथ-साथ उनकी भी सलाना सैलरी 7 करोड़ रूपये है। इसके अलावा 17वें आईपीएल सीजन में मुंबई फ्रेंचाइजी उन्हें सैलरी के रूप में 12 करोड़ रूपये दे रही है।
अपने धारधार गेंदबाजी से अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले बुमराह संपत्ति को लेकर भी खूब चर्चाएं होती है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अन्य क्रिकेटरों की तरह बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं।
बुमराह की कुल नेटवर्थ लगभग 55 करोड़ रूपए है। उनकी कमाई का अधिकतर हिस्सा क्रिकेट में मिलने वाली सैलरी के साथ-साथ ब्रांड एडवर्टाइजमेंट, शूट के जरिए आता है।
यह भी पढ़ें: अपनी कप्तानी में जीती आईसीसी ट्रॉफी को निहारते दिखे धोनी, दिल छू लेगा कैप्टन कूल का यह वीडियो
बुमराह के अहमदाबाद वाले नए घर की बात करें तो वह बेहद की आलीशान है। गुजरात की राजधानी में खरीदे गए घर की कीमत आज के समय में करीब तीन करोड़ रूपये हैं। उसके अलावा तेज गेंदबाज का मुंबई में भी घर है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तरह तेज गेंदबाज को भी महंगी-महंगी गाड़ियां रखने का शौक है। उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह के पास टोयोटा क्रिस्टा, हुंडई वरना के अलावा महंगी गाड़ियों में रेंज रोवर वेलार (93 लाख), निसान जीटीआर (2.12 करोड़), मर्सिडीज बेंज (2.30 करोड़) है।
स्टार तेज गेंदबाज ने स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन के साथ साल 2021 में शादी रचाई। अपनी पत्नी के साथ वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। पिछले साल संजना ने बेटे को जन्म दिया जिसे कपल ने अंगद नाम दिया।