• टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है।

  • आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने सफर की शुरूआत 6 जून को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

तो अब पाकिस्तान जीतेगा वर्ल्ड कप! PCB के इस मास्टरस्ट्रोक ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली
पाकिस्तान (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1992 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से यह टीम चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है। लेकिन, जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने बड़ी चाल चल दी है।

गौरतलब है कि पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को बुरे दौर से गुजरना पड़ा था। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक ऐसा बड़े कोच की तलाश में थ, जो आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की नईया पार लगा सके। इस काम में पीसीबी ने सफलता हासिल कर ली है। 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच गैरी कस्टर्न को पाकिस्तान ने अपना नया कोच नियुक्त किया है। अब वह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम के कोच की भूमिका में नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह इस टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

वहीं, बताते चलें कि जेसन गिलिस्पी को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के नए कोच की जानकारी देते हुए कहा, “हम टीम को बेस्ट सुविधाएं देना चाहते हैं और इसीलिए हमने कर्स्टन और गिलिस्पी को चुना है।”

Gary Kirsten and Jason
गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम ने की हैरान करने वाली ट्रेनिंग, फैंस बोले- ‘ये खेलने जा रहे हैं या अमेरिका पर हमला करने’

बाबर की कप्तानी में कमाल दिखा पाएगी पाकिस्तानी टीम?

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह से बाबर आजम ने टी20 की कप्तानी से इस्तिफा दे दिया था। जिसके बाद उनकी जगह शाहीन अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, अफरीदी की अगुवाई में टीम के अच्छा न करने की स्थिति में वापस से कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी बाबर को दे दी गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुराने कप्तान और वर्ल्ड कप विनर कोच की जोड़ी अपना पहला टी-20 खिताब ला पाती है या नहीं।

टी-20 आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून से होने वाली है। पाकिस्तान अपने सफर की शुरूआत 6 जून को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगा। उसके बाद बाबर एंड कंपनी सबसे बड़े राइवर भारत के साथ 9 जून को भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? हालिया रिपोर्ट में मिल गया इसका जवाब

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।