आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) को चौथी हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार(17 अप्रैल) को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात को उसके होम ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से रौंद दिया। भले ही इस मैच में जीटी के कप्तान का बल्ला नहीं चला, लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर छाए रहे।
दरअसल, गुजरात की पारी के दौरान आउट होकर डगआउट में बैठे गिल एक फैनगर्ल पर मानो फिदा हो गए। हुआ यूं कि, मैच के दौरान कैमरामैन ने एक लड़की पर फोकस कर दिया जिससे वह बड़े स्क्रीन पर आ गई। इस दौरान गिल उसे देख मुस्कुरा उठे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस का दावा है कि वह हॉलीवुड एक्ट्रेस ‘आना दे आर्मास ‘ है। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है। वह एक इंडियन लड़की है जो गुजरात को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंची थी।
यहां देखें वीडियो:
https://twitter.com/SohelVkf/status/1780643178431049987
यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप, ये है गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम
अपने घर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT की टीम 17.3 ओवर में महज 89 रन पर ऑलआउट हो गई। राशिद खान ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही 92 रन बना लिए। इस जीत के साथ डीसी अंक तालिका में छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गई है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के साथ बतौर कप्तान आईपीएल पारी शुरू करने वाले गिल के लिए आगे का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा। उसके बाद खेले 6 मैचों में गुजरात को 4 में हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से फिलहाल यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। हालांकि, अभी भी GT के पास 7 मैच बचे हैं, ऐसे में कमबैक करने का शानदार मौका है। गिल की कप्तानी वाली गुजरात का आठवां मुकाबला 21 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है।