• हार्दिक और क्रुणाल पंड्या आईपीएल 2024 में मिले ब्रेक के बीच भजन का आनंद लेते दिखे ।

  • इस सीजन में खराब शुरूआत के बाद मुंबई इंडियंस ने जीत की पटरी पकड़ ली है।

VIDEO: भजन में लीन दिखे हार्दिक-क्रुणाल, ‘हरे कृष्ण हरे राम’ गाकर जीत लिया सबका दिल
क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या (फोटो: ट्विटर)

जहां एक तरफ सारे भारतीय क्रिकेटर्स दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल (IPL 2024) में व्यस्त हैं। वहीं, दूसरी ओर पंड्या ब्रदर्स यानि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) मैचों के बीच मिले ब्रेक को भुनाते हुए भजन का आनंद लेते नजर आए।

गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन में खराब शुरूआत के बाद मुंबई इंडियंस ने सही ट्रैक पकड़ ली है। MI ने अपने चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की। खास बात यह है कि ये मुंबई के बतौर कप्तान हार्दिक के लिए पहली सफलता रही। वहीं, दूसरी ओर आईपीएल 2024 में क्रुणाल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को रौंद दिया। अपनी-अपनी टीम को मिली शानदार जीत के बाद जश्न तो बनता था और फिर क्या, पंड्या ब्रदर्स ने धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया और जमकर भजन गाया।

दोनो भाईयो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे…हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे’ गाते दिख रहे हैं।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: IPL 2024 मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, बीच मैदान में रोहित शर्मा के सामने जा पहुंचा शख्स

दरअसल, जब से हार्दिक ने मुंबई की कमान संभाली है उन्हें रोहित शर्मा के फैंस से जोरदार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ऊपर से इस सीजन के पहले तीन मैचों में MI को मिली हार ने फैंस को और भड़का दिया। इसी बीच स्टार ऑलराउंडर ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए और नतीजा यह हुआ कि इस टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत मिली जिससे उन्हें फैंस की तरफ से प्यार मिलना शुरू हुआ। इस वजह से माना जा रहा है कि हार्दिक ने धार्मिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बहरहाल, मुंबई का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 11 अप्रैल को होना है।

टॉप-4 में लखनऊ

इस सीजन लखनऊ ने अच्छी शुरूआत की। अब तक खेले सभी 4 मैचों में 3 जीत कर अंक तालिका में यह टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी का अगला मुकाबला दिल्ली के साथ 12 अप्रैल को होगा।

यह भी पढ़ें: ‘फैंस हर रोज गाली…’, RCB के फैनबेस पर दिनेश कार्तिक ने लगाया बड़ा आरोप

टैग:

श्रेणी:: क्रुणाल पांड्या हार्दिक पंड्या

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।