• दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने ऑरेंज कैप की रेस में एंंट्री कर ली है।

  • आईपीएल 2024 के ऑरेंज और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में ऋषभ पंत की एंट्री, पर्पल कैप पर इस भारतीय स्टार गेंदबाज का कब्जा
ऋषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 का दूसरा हाफ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जहां एक तरफ टीमों के रिजल्ट से अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। वहीं, टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप (Orange cap) और पर्पल कप (Purple cap) की रेस भी काफी मजेदार होती जा रही है। खास बात यह है कि इन दोनों कैपों की होड़ में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है।

आपको बता दें कि विराट कोहली अब भी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी ने इस सीजन 8 मैचों में 63.17 की औसत से 379 रन बना दिए जिसमें एक शतक भी शामिल है। हालांकि, अब उनकी बादशाहत खतरे में नजर आ रही है। दूसरे नंबर पर अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतराज गायकवाड़ आ चुके हैं जिन्होंने 8 मैचों में 58 की औसत से 349 रन ठोक डाले हैं।

एक्सीडेंट की वजह से लगभग 14 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शानदार लय में दिख रहे हैं। गुजरात टाइंटस के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाने के साथ ही वह भी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर चुके हैं। अब तक कुल खेले 9 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने 342 रन बना डाले हैं। पंत इस रेस में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, जीटी के साई सुदर्शन चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 9 मैचों में 334 रन जड़ दिए हैं। जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड अब पांचवें स्थान पर जा पहुंचे हैं। ओपनर बल्लेबाज ने 6 मैचों में 324 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं ऋषभ पंत, स्टार भारतीय क्रिकेटर की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह अब भी टॉप पर बने हुए हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 6.37 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है जो टी-20 क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल अब भी दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। स्टार स्पिनर ने भी कुल खेले 8 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। हालांकि, उनकी इकॉनमी 8.81 की रही है। वहीं, हर्षल पटेल तीसरे पायदान पर खड़े हैं। पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने भी इतने ही खेले मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, पटेल ने लगभग 10 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान अब तक खेले 8 मैचों में 14 अंकों की बदौलत पहले पायदान पर है। जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों की बदौलत दूसरे नंबर पर है। तीसरे और चौथे पायदान पर क्रमश: हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स है।

यह भी पढ़ें: मुंबई के लिए अब भी खुले हैं प्लेऑफ के दरवाजे, हार्दिक पंड्या की टीम को करना होगा ये काम

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।