• पंजाब किंग्स को हराकार सनराइजर्स हैदराबाद ने POINTS TABLE में टॉप-4 की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

  • आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया।

IPL 2024 POINTS TABLE: लगातार दूसरी जीत दर्ज कर टॉप-4 की ओर बढ़ी SRH, जानें बाकी टीमों का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)(फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) में मंगलवार (9 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का सामना हुआ। सीजन के 23वें मैच में SRH ने नीतीश रेड्डी की शानदार 64 रन की पारी और जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत 2 रन से बाजी मार ली। इसी के साथ POINTS TABLE में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली यह टीम टॉप-4 की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है।

अब इस पायदान पर हैदराबाद

आईपीएल के 17वें सीजन की हार के साथ शुरूआत करने वाली हैदराबाद सही ट्रैक पर चल पड़ी। इस टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में बाजी मारी है जिसकी बदौलत अंक तालिका में पांचवें स्थान पर कायम है। SRH के पास कुल खेले 5 मैचों में 3 जीत की वजह से 6 अंक है। खास बात यह है कि इस दौरान नेट रनरेट (+.344) भी अच्छा है। आने वाले मैचों में अगर कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा तो उन्हें प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकता।

पंजाब को हुआ नुकसान

अपने पिछले मैच में गुजरात को रौंदकर जीत की ट्रैक पर लौटी पंजाब की गाड़ी एक बार फिर बेपटरी हो गई है। भले ही हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बावजूद ही यह टीम छठें स्थान पर बरकरार है, लेकिन नेट रनरेट (-.196) में नुकसान हुआ है। अब तक पंजाब कुल खेले 5 मुकाबलों में महज 2 में ही जात हासिल कर सकी है। PBKS के पास फिलहाल 4 अंक है।

IPL 2024 Points Table
आईपीएल 2024 अंक तालिका (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के दो मैचों का बदला शेड्यूल, अब नए तारीखों पर खेले जाएंगे ये मुकाबले

टॉप पर बरकरार राजस्थान

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अब तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अब तक खेले सभी 4 मुकाबलों को जीतकर संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। चूंकि, आज यानि (10 अप्रैल) को RR का मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ होना है। अगर राजस्थान ने एक बार फिर जीत हासिल कर ली, तो Points Table में वो अपने आप को और मजबूत कर लेगी। वहीं, दूसरी ओर गुजरात लगातार मिली दो हार के बाद वापस से ट्रैक पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें: कौन है मयंक यादव, जिन्होंने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन से मचा दी है सनसनी? जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी खास बातें

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।