आईपीएल ( IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स को तीसरी जीत नसीब हुई है। बुधवार (17 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से बाजी मार ली। इसी के साथ डीसी ने अंक तालिका में चढ़ाई कर डाली है।
दिल्ली ने लगाई लंबी छलांग
गुजरात के खिलाफ मिली जीत के साथ दिल्ली ने Points Table में लंबी छलांग लगा दी है। इस मैच से पहले यह टीम नौवें स्थान पर थी, लेकिन अब छठे स्थान पर आ पहुंची है। डीसी के 7 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं।
गुजरात को हो गया नुकसान
दिल्ली के खिलाफ मिली करारी हार की वजह से शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को अंक तालिका में नुकसान हो गया। खराब नेट रनरेट ( -1.303) की वजह से अब तक खेले 7 मैचों में 3 तीन के बावजूद यह टीम दिल्ली के नीचे यानि सातवें नंबर पर खिसक गई है।
नौवें नंबर पर पहुंची मुंबई
अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस नौवें नंबर पर आ पहुंची है। अब तक खेले 6 मैचों में महज 2 मुकाबले जीत मुंबई के फिलहाल (-.234) नेट रनरेट के साथ 4 अंक है।
यह भी पढ़ें: छठी बार खिताब जीतने का टूट सकता है सपना! बीच IPL 2024 में CSK को छोड़ जाएगा ये अनुभवी गेंदबाज
ऑरेंज कैप पर कोहली की बादशाहत कायम
भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में 6 हार की वजह से अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। हालांकि, इस टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का ऑरेज कैप लीडरबोर्ड में जलवा बरकरार है। खेले सभी 7 मैचों में 361 रन बनाने के साथ वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद रियान पराग (318) और सुनील नरेन (276 ) का नंबर आता है।
पर्पल कैप पर राजस्थान का जलवा
इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल आगे चल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे स्टार स्पिनर ने अब तक खेले 7 मैचों में 12 विकेट झटक लिए हैं। उनके बाद मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है जिन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।