आईपीएल (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस खेमे के लिए गुरूवार (18 अप्रैल) का दिन बेहद अच्छा रहा है। इस सीजन के 33वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। MI की जीत के साथ Points Table में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।
मुंबई के खिलाफ मिली हार की वजह से पंजाब को एक पायदान का नुकसान हुआ है। अब यह टीम अब नौवें स्थान पर जा पहुंची है। शिखर धवन की कप्तानी वाली PBKS को अब तक खेले 7 मैचों में महज 2 में जीत नसीब हुई है। टीम के फिलहाल 4 अंक हैं।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई को अब दो पायदान का फायदा हो गया है। अब तक कुल खेले 7 मैचों में तीसरी जीत के साथ MI नौवें से सीधे सातवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम के फिलहाल 6 अंक है जबकि नेट रनरेट (-.133) के मामले में गुजरात को पछाड़ दिया है। जीटी भी इतने ही जीत होने के बावजूद आठवें स्थान पर खिसक गई है।
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए रोहित शर्मा
रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू के विराट कोहली अब तक खेले 7 मैचों में 361 रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में अब भी टॉप पर हैं। हालांकि, इस रेस में अब रोहित शर्मा की एंट्री हो गई है। MI के पूर्व कप्तान 7 मैचों में 297 रन बनाने के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि युवा बल्लेबाज रियान पराग अब भी 318 रन बनाने के साथ दूसरे नंबर पर कायम हैं।
यह भी पढ़ें: छठी बार खिताब जीतने का टूट सकता है सपना! बीच IPL 2024 में CSK को छोड़ जाएगा ये अनुभवी गेंदबाज
पर्पल कैप की रेस में पिछड़े चहल
जहां एक दिन पहले तक सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें टॉप फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह ने पछाड़ दिया है। पंजाब के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ बुमराह के नाम 7 मैचों में अब 13 विकेट हो चुके हैं। वहीं, इतने ही खेले मैचों में 12 विकेट चटकाने की वजह से चहल दूसरे स्थान पर चल गए हैं।