• लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 की अंक तालिका में फायदा हुआ है।

  • इस सीजन के 26वें मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से रौंद दिया।

IPL 2024: लखनऊ को हराकर दिल्ली ने Points Table में की चढ़ाई, RCB को हो गया नुकसान
लखनऊ को हराकर दिल्ली ने Points Table में की चढ़ाई (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) की अंक तालिका में उठापटक का दौर जारी है। पहला हाफ खत्म होने की ओर बढ़े चले इस टूर्नामेंट में लगभग हर दिन कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वजह, सभी टीमें प्लेऑफ में अपना स्थान सुनश्चित करने के लिए जान झोंक रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार (12 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच सीजन का 26वां मुकाबला खेला गया। खराब दौर से गुजर रही दिल्ली को राहत की सांस मिली, क्योंकि इस टीम ने लखनऊ को उसके घर में ही 6 विकेट से रौंद दिया। डीसी की जीत की वजह से अंक तालिका (Points Table) में फेरबदल देखने को मिले हैं।

उपर चढ़ी दिल्ली

लगातार दो मैच हारने की वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में दसवें स्थान पर चली गई थी। हालांकि, LSG के खिलाफ मिली जीत के साथ ही दिल्ली को एक पायदान का फायदा हो गया है। अब डीसी प्वॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर पहुंच गई है। इस टीम के खाते में अब तक खेले 6 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक है।

बेंगलुरू को हो गया नुकसान

भले ही इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत के साथ दिल्ली ने अंक तालिका में चढ़ाई कर ली है, लेकिन इसका नुकसान रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरू को उठाना पड़ा है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी एक स्थान खिसकर दसवें स्थान पर जा पहुंची है। बेंगलुरू को अब तक खेले 6 मैचों में महज एक में जीत हासिल हुई है। इस टीम के फिलहाल 2 अंक और नेट रनरेट (-1.124) है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में अब तक फेल साबित हुए हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता

टॉप-4 में बरकरार राहुल की टीम

केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG प्वॉइंट्स टेबल में अब भी टॉप-4 में बरकरार है। लगातार तीन मैच जीतने के बाद हार का स्वाद चखने वाली लखनऊ फिलहाल चौथे स्थान पर है। इस टीम के 5 मुकाबलों में 3 जीत और नेट रनरेट (+.436) के साथ 6 अंक हैं।

Points Table IPL 2024
आईपीएल 2024 अंक तालिका (फोटो: ट्विटर)

टॉप पर राजस्थान

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का जलवा बरकरार है। इस सीजन में अब तक खेले 5 मैचों में 4 जीत दर्ज करने में सफल हुए यह टीम 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। इस दौरान नेट रनरेट (+.871) भी काफी अच्छा है।

यह भी पढ़ें: बुमराह के सामने नतमस्तक हुए मोहम्मद सिराज, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।