• आईपीएल 2024 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस को हराने के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगा दी है।

  • दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन के प्वॉइंट्स टेबल में बुरा हाल है।

IPL 2024: लगातार तीसरी जीत के बाद LSG ने Points Table में मारी लंबी छलांग, मुंबई को भी हुआ फायदा
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

गुरबीते रविवार (7 अप्रैल) को आईपीएल (IPL 2024) सीजन के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से हुआ। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने 33 रन से बाजी मार ली। चूंकि, इस टीम की यह लगातार तीसरी जीत है, ऐसे में Points Table में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। आईए जानते हैं कौन सी टीमें फिलहाल टॉप-4 में बनी हुई हैं।

टॉप-4 में लखनऊ

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ टीम को गुजरात के खिलाफ मिली जीत का फायदा हुआ है। अब ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें से तीसरे स्थान पर जा पहुंची है। एलएसजी के 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक है और इस दौरान नेट रनरेट भी (+.775) अच्छा है।

गुजरात को हुआ भारी नुकसान

लखनऊ के खिलाफ मिली हार की वजह से गुजरात को भारी नुकसान हुआ है। चूंकि, जीटी को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम अंक तालिका में सांतवें स्थान पर पहुंच गई है। जीटी के 5 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक है।

पहली जीत के बाद मुंबई ने की चढ़ाई

गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस की बेहद खराब शुरूआत रही है क्योंकि इस टीम को पहले तीन लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरकार, मुंबई ने भी अब जीत का स्वाद चख लिया है। रविवार को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ MI ने 29 रन से मुकाबला अपने नाम किया और इसी के साथ प्वॉइंट्स टेबल में भी दो पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, बीच मैदान में रोहित शर्मा के सामने जा पहुंचा शख्स

दिल्ली की हालत खराब

ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 में अब तक का सफर बेहद खराब रहा है। इस सीजन में अब तक खेले 5 मुकाबलों में डीसी को महज एक में जीत हासिल हुई है जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली अब Points Table में सबसे आखिरी दसवे स्थान पर पहुंच चुकी है।

IPL 2024 Points Table
LSG बनाम GT मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका

राजस्थान की बादशाहत कायम

अब तक इस सीजन खेले सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत कायम है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान के 4 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं जिसकी बदलौत यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। खास बात यह है कि नेट रनरेट भी (+1.120) काफी अच्छा है।

यह भी पढ़ें: मयंक यादव की गेंद पर चारो खाने चित हुआ RCB का ये बल्लेबाज, गिल्लियां उड़ती हुई आई नजर

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।