आईपीएल (IPL 2024) में रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। सीजन के 29वें मैच को भले ही मुंबई को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली MI के सपोटर्स अच्छे खासे तादाद में वानखेड़े स्टेडियम पहुंच थे। मैच के दौरान कई सेलिब्रिटी भी स्पॉट हुए जिन्होंने फैंस का ध्यान खींचा।
दरअसल, मुंबई को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर खान को चियर करते देखा गया। जब MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपनी पारी के दौरान छक्के-चौकों की बरसात कर रहे थे, उस वक्त वह ताली बजाती नजर आई।
Kareena Kapoor cheering for Rohit Sharma. pic.twitter.com/4mJ2ZTbYSD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024
करीना के अलावा और भी कई सेलिब्रिटी स्टेडियम पहुंचे थे। इस लिस्ट में सारा तेंदुलकर, नेहा धूपिया, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन समेत कई नाम शामिल है। खास बात ये है कि भले ही ये स्टार मुंबई का साथ देने के लिए आए थे, लेकिन वे धोनी को बल्लेबाजी को देखकर भी काफी रोमांचित हुए।
My very own #highlights from last evening!
Love the sport 🏏… loved the energy … loved our #crew 😉
.
.
.
.#mumbaiindians #chennaisuperkings #ipl @Imangadbedi @KareenaK_FC @TheJohnAbraham @msdhoni @ChennaiIPL @Rohitsharma4099 @mumbaiindiansx pic.twitter.com/f2wP36Owtt— Neha Dhupia (@NehaDhupia) April 15, 2024
यह भी पढ़ें: DC के लिए बल्ले से तूफान मचाने वाले जेक फ्रेसर को कितना जानते हैं आप? यहां जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी पांच अहम बातें
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
भले ही इस सीजन के अपने छठें मैच में MI को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। ओपनर बल्लेबाज ने 207 रन के टार्गेट में 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। हिटमैन ने अपनी 63 गेंदों की पारी में 11 चौके और 5 छक्के ठोके। हालांकि, रोहित को किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
अंक तालिका में हो गया नुकसान
चेन्नई के खिलाफ मिली हार की वजह से मुंबई को अंक तालिका में एक पायदान का नुकसान हो गया है। अब यह टीम 6 मैचों में 4 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर आ पहुंची है। अब यहां से बाकी बचे आठ मैचों में एमआई को कम से कम 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी तब जाकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहेगी।