• आईपीएल 2024 में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अब तक प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

  • आईपीएल का 17वां सीजन पहले हाफ के समाप्ति की ओर है।

इन 5 धाकड़ बल्लेबाजों को अब तक IPL 2024 में नहीं मिला खेलने का मौका, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
काइल मेयर्स और रहमानुल्लाह गुरबाज (फोटो: ट्विटर)

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल (IPL 2024) पहले हाफ के समाप्ति की ओर है। 17वें आईपीएल सीजन में लगभग हर दिन कड़े मुकाबलों की वजह से फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है। सभी टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतार मैच जीतने को कोशिश कर रही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ स्टार बल्लेबाज अब भी इस सीजन में बेंच पर ही दिखाई दिए हैं। आईए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं।

मनीष पांडे

भारत के लिए खेल चुके मनीष पांडे (Manish Pandey) को भी 17वें आईपीएल सीजन में बल्ले से कमाल दिखाने का मौका अब तक नहीं मिला है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है, लेकिन टीम में कई धुरंधरों की मौजूदगी की वजह से उन्हें प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिली है।

रिले रूसो

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्ले बाज रिले रूसो (Rilee Rossouw) आते हैं। बाएं हाथ के विष्फोटक बल्लेबाज को अब तक इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। साल 2014 में डेब्यू करने वाले स्टार बैटर को आईपीएल 2024 ऑक्शन में पंजाब ने 8 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया था।

काइल मेयर्स

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) भी इस सीजन खेलते हुए अब तक नजर नहीं आए हैं। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के कैरिबियन बल्लेबाज मेयर्स इस सीजन भी LSG का ही हिस्सा हैं। आईपीएल 2024 नीलामी में लखनऊ प्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख की कीमत पर रिटेन किया था। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल कब तक इस स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में मौका देते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में अब तक फेल साबित हुए हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता

रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) भी उन स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें अब तक इस सीजन में बल्ले से तबाही मचाने का मौका नहीं मिला। कोलकाता की ओर से खेलते हुए साल 2023 में आईपीएल डेब्यू करने वाले गुरबाज ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से छाप छोड़ी थी। हालांकि, 17वें आईपीएल सीजन में फिल साल्ट की मौजूदगी के कारण ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

टॉम कोहलर कैडमोर

अबु-धाबी टी-10 लीग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पूरे क्रिकेट जगत में छाए टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Kohler Cadmore) भी अब तक एक मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखे हैं। इंग्लिश बल्लेबाज को आईपीएल 2024 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 40 लाख की बेस प्राईज पर खरीदा था। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन शानदार लय में दिख रही आरआर इस बल्लेबाज को कब तक बेंच पर बिठाए रखती है।

यह भी पढ़ें: DC के लिए बल्ले से तूफान मचाने वाले जेक फ्रेसर को कितना जानते हैं आप? यहां जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी पांच अहम बातें

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।