आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इन दिनों प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट को खूब मिस कर रहे हैं। हाल ही में टखने का ऑपरेशन करवाने की वजह से शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए थे। इसके साथ ही जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भी उनका फिट हो पाना मुश्किल लग रहा है। भले ही यह दिग्गज तेज गेंदबाज मैदान पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड पर फैंस का ध्यान खींचने में अब तक कोई कसर भी नहीं छोड़ी है।
दरअसल, शमी सोशल मीडिया खासकर यू-ट्यूब पर लगभग रोज रोज एक वीडियो डाल आईपीएल मैचों पर चर्चा कर रहे हैं। वीडियो में वह बेस्ट प्लेइंग-11, टीम के मजबूत और कमजोर, होम ग्राउंड समेत कई पहलू पर वह फैंस के साथ अपना क्रिकेट ज्ञान शेयर कर रहे हैं। एक लाख 33 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यू-ट्यूब चैनल पर उनका ताजा वीडियो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच मुकाबला पर आया है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी पर पीएम मोदी का बड़ा रिएक्शन आया सामने, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा
आईपीएल 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन
चोट की वजह से आईपीएल का 17वां सीजन नहीं खेल रहे शमी ने 2023 में गेंद से खूब कमाल दिखाया था। जीटी के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज ने 17 मैचों में 28 विकेट झटक डाले जिसकी बदौलत उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम किया था।
आखिरी बार वर्ल्ड कप में आए थे नजर
आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमी आखिरी बार पिछले साल खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। शमी भारत में खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट में टॉप-विकेट टेकर गेंदबाज रहे। दाएं हाथ के फास्ट बॉलर ने खेले महज 7 मैचों में ही 24 झटक डाले थे।