• तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर ने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए क्रिकेट को ही त्याग दिया।

  • पूर्व क्रिकेटर द्वारा शुरू किए गए कंपनी की कीमत आज की तारीख में 117 करोड़ है।

इस पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकेट छोड़ खड़ी कर डाली करोड़ों की कंपनी; मलाइका अरोड़ा, शाहीद कपूर समेत कई सेलिब्रिटी ने दिया साथ
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 100 करोड़ की कंपनी बनाने के लिए छोड़ा आईपीएल (फोटो: ट्विटर)

आज के दौर में क्रिकेट का दिवाना कौन नहीं है। खासतौर पर किसी भारतीय क्रिकेटर के तौर पर बात करें तो उसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल (IPL) खेलने का सपना होता ताकि एक दिन वह भारत के लिए खेल सके। लेकिन, क्या आप जानते है, एक ऐसा क्रिकेटर भी रह चुका है जिसने बिजनेश करने के लिए आईपीएल को ही अलविदा कह दिया।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तामिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर सर्वेश शशि (Sarvesh Shashi) की, जिन्होंने योगा को अपना करियर बनाने के लिए आईपीएल तक को छोड़ दिया। तामिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेल चुके बॉलिंग ऑलराउंडर शशि को आईपीएल में मौका मिलने ही वाला थी, लेकिन उन्होंने इसके ऊपर योगा को तरजीह दी जिसने उन्हें बचपन से ही प्रभावित किया था और आखिरकार जब मौका मिला तो उसे बिजनेश में तब्दील कर दिया। साल 2013 में योगा एक्सपर्ट शशि ने ‘सरवा’ नाम की योगा कंपनी खड़ी कर डाली।

Sarvesh Shashi giving Yoga Training
योग ट्रेनिंग देते सर्वेश शशि (फोटो: ट्विटर)

खास बात यह है कि इसमें उन्हें प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्रियां मलाइका अरोरा, शाहिद- मीरा कपूर और जेनीफर लोपेज का साथ मिला। जिसकी बदौलत महज तीन सालों में ही यह कंपनी 100 करोड़ के वैल्यूयेशन तक पहुंच गई। आज की तारीख में यह 117 करोड़ की कंपनी बन गई है।

Sarvesh Shashi with Malaika Arora
मलायका अरोड़ा के साथ सर्वेश शशि (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: KKR के वेंकटेश अय्यर ने जड़ा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, ईशान किशन को छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सर्वेश के पिता शशि कुमार चेन्नई के एक जाने माने बिजनेशमैन हैं। दरअसल, उनके पिता ने चेन्नई में एक योगा क्लास को ज्वाईन किया था, लेकिन वह किसी तरह इससे जुड़ने में असफल रहे। जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्होंने सर्वेश को योगा क्लास जाने के लिए कह दिया। फिर क्या था, पूर्व क्रिकेटर का इससे दिल लग गए और आखिरकार एक बड़ी कंपनी ही खोल डाली। आलम यह है कि आज के दौर में ‘सरवा’ के पूरे देश के 32 शहरों में 98 से ज्यादा स्टूडियोज खुल चुके हैं जिसमें चेन्नई में तीन शामिल हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों को सिखाते हैं योगा

sarvesh shashi with Alia Bhatt
आलिया भट्ट के साथ सर्वेश शशि (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि योगा इंडस्ट्री में सर्वेश जाना पहचाना नाम बन चुके है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तामिलनाडु के ये योगा एक्सपर्ट बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेत्रियों को योगा सिखाते हैं। इस लिस्ट में जान्हवी कपूर, श्रिया सरन, जैकलीन फर्नांडीज, आलिया भट्ट, यामी गौतम, मलाइका समेत कई एक्ट्रेस शामिल है। इसके साथ ही उनका सरवा नाम का एक ऐप भी है जिसमें वह चार्ज लेकर लोगों को योगा की ट्रेनिंग दिलाते हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला, वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से रौंदा

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।