ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वजह, इस बाएं हाथ के बॉलर ने कई बड़े मैचों में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर जो किया है। आईपीएल (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे स्टार्क अब तक के इस टी-20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस सीजन के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलाई गेंदबाज पर नोटों की जमकर बारिश हुई। केकेआर ने 24.74 करोड़ की बड़ी रकम में स्टार गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया।
स्टार्क को भले ही आप मैदान पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जानते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह स्टार गेंदबाज लैविश लाईफ जीने के लिए भी जाना जाता है। स्टार्क अक्सर पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) के साथ समय-समय पर छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट हुआ है। खुद हीली सोशल मीडिया पर स्टार्क के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2010 में क्रिकेट डेब्यू करने वाली हीली ने साल 2016 में स्टार्क के साथ शादी रचाई थी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रिकेटिंग बैकग्राउंड से आती हैं। उनके पिता ग्रेग हीली क्विंसलैड के लिए खेल चुके हैं जबकि उनके चाचा ईयान हीली भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रह रहे हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टार्क और हीली महज 9 साल की उम्र से एक-दूसरे को जानते हैं। बताया जाता है कि पहली बार की मुलाकात के बाद ही स्टार्क का उनपर दिल आ गया था।
स्टार जोड़ी किसी भी समय एक दूसरे का साथ देना का मौका नहीं छोड़ती। जहां एक तरफ हीली अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति स्टार्क को सपोर्ट करती नजर आती हैं तो वहीं, वुमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए बतौर कप्तान खेलने वाली हीली को भी स्टार्क स्टैंड्स में बैठकर चियर करते नजर आ चुके हैं। डब्लूपीएल 2023 में स्टार तेज गेंदबाज अपनी पत्नी की टीम गुजरात को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंचे थे। 33 साल की एलिसा हाल ही में खत्म हुए वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में खेलती हुआ नजर आई थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में गुजरात कमाल नहीं दिखा सकी।
यह भी पढ़ें: 15 करोड़ से भी ज्यादा कमाते हैं केएल राहुल, जानें लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी
स्टार्क और हिली की जोड़ी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले इस कपल के कई लाख फॉलोअर्स हैं। जहां स्टार गेंदबाज के इंस्टाग्राम पेज पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है तो वहीं, हीली के भी 2 लाख से ज्यादा एक्टिव सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग है।
एक इंटरव्यू में स्टार्क बता चुके हैं कि भले ही वे दोनों क्रिकेट से जुड़े हुए हैं, लेकिन खेल की बात केवल मैदान तक ही सीमित रहती है। यानी ये स्टार कपल अपने घर में क्रिकेट को लेकर कोई बातचीत करने से बचता है ताकि निजी जीवन और खेल में समांजस्य बैठाया जा सके।
नवंबर 2023 में इस स्टार क्रिकेट जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के टेरी हिल्स में स्थित नॉर्थ कर्ल हाउस को खरीदा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने इस घर को 9 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम में अपने नाम किया।