हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। जारी किए गए स्क्वाड में रिटायर्टमेंट से वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम का नाम शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पुराने खिलाड़ियों की टीम में एंट्री से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) भड़क गए और क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर तंज कस दिया।
गौरतलब है कि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 5 साल जेल की सजा काट चुके आमिर ने हाल ही में रिटायरमेंट से वापसी का फैसला किया है। आखिरी बार, अगस्त 2020 में वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे। उनके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह से रिटायरमेंट लेने वाले वसीम ने भी पीएसएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद यू-टर्न ले लिया। अब ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान की टी-20 स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं। इनके अलावा संयुक्त अमिरात के लिए खेलने वाले उस्मान खान को भी पाकिस्तानी टीम में जगह मिल गई है। बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले उभरते पाक खिलाड़ियों की बजाय पुराने खिलाड़ियों को टीम में लेने से हफीज काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व डायरेक्टर हफीज ने अपने एक ट्वीट से क्रिकेट जगत में भूचाल से मचा दिया है। उन्होंने अपनी ही टीम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘# पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट की आत्मा को शांति मिले।’ इससे साफ समझा जा सकता है कि पूर्व खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से दरकिनार करने वाला फैसला उन्हें बिल्कुल रास नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम ने की हैरान करने वाली ट्रेनिंग, फैंस बोले- ‘ये खेलने जा रहे हैं या अमेरिका पर हमला करने’
#RIP Pakistan domestic cricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) April 9, 2024
18 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज पहला मौका होगा जब बाबर आजम बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले साल भारत में खत्म हुए वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हट गए थे। इस वजह से टी-20 की कमान शाहीन अफरीदी को सौंपी गई। हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए शाहीन से कप्तानी छीन ली गई और वापस से बाबर को यह जिम्मेदारी मिली।