आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (MI) की जीत की गाड़ी निकल चुकी है। जहां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली यह टीम इस सीजन के शुरूआती तीनों मैच हारकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन उसके बाद लगातार दो मुकाबले जीत ये बता दिया है उन्हें चैंपियन टीम ऐसे ही नहीं कहा जाता। गुरूवार (9 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में भी मुंबई ने 7 विकेट से बाजी मार ली। इस मैच में जीत के हीरो रहो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की। बुमराह के शानदार प्रदर्शन को देख आरसीबी के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भी काफी प्रभावित दिखे।
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू को विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में पहला झटका लगा। स्टार बैटर को कोई और नहीं बल्कि बुमराह ने अपनी धारधार गेंदबाजी से फंसाया। तो वहीं, आखिरी के कुछ ओवरों में मुंबई के तेज गेंदबाज ने फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौरभ चौहान के अलावा विजयकुमार वैशाक को भी अपना शिकार बनाया।
जहां एक तरफ बाकी के गेंदबाज खासे महंगे साबित हो रहे थे, तो दूसरी ओर बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में 5.25 की इकॉनोमी से महज 21 रन दिए और 5 विकेट भी झटक लिए। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देख पूरा क्रिकेट उनकी तारीफ में जुटा हुआ है और इस काम में भारतीय टीम में उनके साथी बॉलर सिराज कहां पीछे रहते है। आरसीबी के गेंदबाज ने मैच खत्म होने के बाद बुमराह के सामने नतमस्तक दिखे जिससे मानो वह कहना चाह रहे हैं कि आपसे अच्छा गेंदबाज कोई नहीं। इस दौरान दोनों भारतीय गेंदबाज एक दूसरे से गले मिलते नजर आए।
यहां देखें वीडियो:
A @Jaspritbumrah93 special with the ball backed 🆙 by a power packed batting performance help @mipaltan win ✌ in ✌ 💙
Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/ro7TeupAQj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
यह भी पढ़ें: आरसीबी पर भारी पड़ी मुंबई इंडियंस, एकतरफा अंदाज में जीता सीजन का दूसरा मुकाबला
आपको बता दें कि जून में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है जिसमें ये दोनों भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा हैं। मुंबई के लिए खेल रहे गेंदबाज बुमराह तो अच्छे लय में जरूर हैं, लेकिन इस सीजन सिराज का फॉर्म काफी फीका रहा है। बेंगलुरू का यह गेंदबाज अब तक खेले 6 मैचों में महज 4 विकेट ही ले सका है और इस दौरान मार भी बहुत पड़ी है। ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट से पहले वह भी फॉर्म में लौटना चाहेंगे।
बने प्लेयर ऑफ द मैच
बेंगलुरू के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने की वजह से बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। वहीं, मुंबई की जीत के बाद 30 वर्षीय भारतीय गेंदबाज ने कहा, “मैच में अपने योगदान से बहुत खुश हूँ। इस फॉर्मेट में, यह वैसे भी गेंदबाजों के लिए बहुत कठोर है, इसलिए आपके पास हर तरह का कौशल होना चाहिए।”