आईपीएल 2024 में एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। बीते शुक्रवार (19 अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके के पूर्व कप्तान ने बेजोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने डिविलियर्स की तरह शॉट खेलकर दिखा दिया। अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले से इस तरह के शॉट देखकर फैंस हैरान रह गए।
इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर रही चेन्नई एक समय महज 150 के स्कोर के आसपास पहुंचती दिख रही थी। हालांकि, आखिर में बल्लेबाजी करने आए धोनी ने मैच का रूख ही पलट दिया। लखनऊ के लिए पारी का 18वां ओवर फेंकने आए मोहसिन खान (Mohsin Khan) की पहली गेंद पर धोनी ने चौका दे मारा। जबकि, अगली गेंद पर खान के स्लोवर बॉल को अच्छे से पढ़ते हुए अब विकेट के पीछे एक जोरदार छक्का जड़ दिया।
धोनी ने खेली शानदार पारी
इस सीजन में मिले बल्लेबाजी के मौके को भुनाते हुए धोनी ने शानदार पारी खेली। 42 वर्षीय खिलाड़ी ने 311 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों में 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के, जिसमें 101 मीटर का लंबा सिक्स भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: रन चेज में जोस बटलर के नाम हुआ सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड, रेस में पिछड़ा स्टार भारतीय बल्लेबाज
यहां देखें वीडियो:
TF IS THIS THALA WHAT A SHOOOTTTT ❤️ #DHONI𓃵 #LSGvCSKpic.twitter.com/z93900Awez
— ࿗Vaibhav (@babubhaiiiiii) April 19, 2024
Does that remind you of another shot from about 13 years ago? IYKYK 😉#LSGvCSK #TATAIPL #IPLonJioCinema #MSDhoni pic.twitter.com/uHW4poiuu3
— JioCinema (@JioCinema) April 19, 2024
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रवींद्र जडेजा (40 गेंदों में 57* रन), मोईन अली (30) और धोनी (28*) की बदौलत बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 176 रन टांग दिए। लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। जवाब में कप्तान केएल राहुल (53 गेंदों में 82 रन) और क्विंटन डी कॉक (43 गेंदों में 54 रन) की शानदार पारियों की बदौलत लखनऊ ने 180 रन बनाकर यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
चेन्नई की यह सात मैचों में तीसरी हार है। हालांकि, रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली यह टीम अब भी 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार है। जबकि LSG भी 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ पांचवे स्थान पर बनी हुई है। अब ये दोनों टीमों अपने अगले मुकाबले में भी एक-दूसरे से 23 अप्रैल को चेन्नई में भिड़ेगी।