• आईपीएल 2024 की शुरूआत 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले से हुई थी।

  • इस सीजन ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है।

IPL 2024: Orange और Purple कैप के लिए खिलाड़ियों की बीच बढ़ी जंग, जानें फिलहाल किसने मारी है बाजी
ऑरेंज और पर्पल कैप आईपीएल 2024 (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 को शुरू हुए अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन अभी से ही टॉप बैटर और बॉलर को मिलने वाले ऑरेंज और पर्पल कैप कैप के लिए जंग की शुरूआत हो चुकी है। वजह है, टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जिससे हर मैच के बाद कैप किसी दूसरे खिलाड़ी को मिलने की संभावना बढ़ जा रही है। आईए जानते हैं इस सीजन में फिलहाल, टॉप पर किस खिलाड़ी का कब्जा है।

चेन्नई के गेंदबाज का पर्पल कैप पर राज

आपको बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन में पर्पल कैप लीडरबोर्ड में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) टॉप पर है। अब तक खेले 3 मैचों में बांए हाथ के स्टार बांग्लादेशी बॉलर ने महज 8.87 की औसत से 7 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 29 रन देकर 4 विकेट लेना है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने भी अब तक खेले 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बीते रविवार को चेन्नई के खिलाफ दो विकेट झटकने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अहमद के नाम अब तक खेले सभी तीन मैचों में 5 विकेट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-पंड्या खेमे में बटा मुंबई इंडियंस! रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

ऑरेंज कैप पर आरसीबी के बल्लेबाज का दबदबा

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पहले स्थान पर हैं। कोहली ने अब तक खेले 3 मैचों में 2 पचासों की मदद से 181 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 83 नाबाद रहा है। दूसरे स्थान पर SRH के विष्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आते हैं जिन्होंने 3 मैचों में 167 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 पचासे निकले हैं जबकि 80* रन बेस्ट स्कोर है।

खास बात यह है कि Orange कैप की रेस में टॉप-3 में दो भारतीय शामिल है। जहां पहले नंबर पर कोहली आते हैं तो तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन है जिनके बल्ले से अब तक 137 रन निकले हैं। इस दौरान बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज का 70 रन सर्वाधिक स्कोर रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘प्लीज सर एक ऑटोग्राफ’, व्यस्तता के बावजूद बच्चों की फरमाइश नहीं टाल सके आर अश्विन, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।