• आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पैट कमिंस ने लगभग असंभव कैच को पकड़ने में सफलता हासिल की।

  • इस सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया।

VIDEO: हवा में उड़ते हुए SRH के कप्तान पैट कमिंस ने लपका अद्भुत कैच, जश्न में डूबी हैदराबाद की टीम
SRH के कप्तान ने लपका शानदार कैच (फोटो: ट्विटर)

कैच पकड़ो और मैच जीतो के कॉन्सेप्ट से तो आप वाकिफ ही होंगे। इसकी वजह, एक कैच पूरे मैच को पलटने की क्षमता रखता है। पहले हाफ की समाप्ति की ओर बढ़ चुके आईपीएल (IPL 2024) में भी खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जान झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में वे लगभग असंभव से दिख रहे कैच को भी पकड़ ले रहे। इसका जीता जागता उदाहरण 17वें आईपीएल सीजन के 23वें मैच में भी देखने को मिला जब SRH के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

दरअसल, मंलगवार (9 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की शुरूआत तो पहली ही खराब रही, जबकि अहम मौके पर कमिंस ने भी शानदार कैच पकड़ होम टीम को बैकफुट पर डाल दिया। 9 ओवर तक टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन था और अभी भी जीत के लिए 120 से ज्यादा रन की दरकार थी। हालांकि, दसवां ओवर फेंकने आए टी नटराजन ने सैम करन (Sam Curran) को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जिसे मारने के चक्कर में बॉल हवा में चली गई। पूरा क्रिकेट जगत को उस वक्त हैरान रह गया जब मिड ऑफ पर खड़े कप्तान कमिंस ने पीछे की ओर दोड़ लगाते हुए लाजवाब कैच पकड़ लिया।

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर के लिए बुमराह या नसीम में कौन है बेहतर? बाबर आजम का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप

बहरहाल, पंजाब अपने नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम का फायदा नहीं उठा सकी। पहले बल्लेबाजी करने हुए SRH ने 9 विकेट खोकर 182 रन बना डाले। हैदराबाद के लिए नीतीश रेड्डी (37 गेंदों में 64 रन) और अब्दुल समद (12 गेंदों में 25 रन) ने जबरदस्त पारी खेली। अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जवाब में PBKS लक्ष्य से महज 2 रन दूर रह गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी, लेकिन शंशाक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मैत जिताने का पूरा प्रयास किया और ओवर में 26 रन बना डाले। सिंह ने एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए 25 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, आशुतोष ने भी 3 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 15 गेंदों में 33 रन बनाए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए।

IPL 2024 में SRH का जलवा

भले ही आईपीएल के पिछले सीजनों में हैदराबाद की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इस साल नए खिलाड़ी की कप्तानी में इस टीम के तेवर बदल चुके हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल 2024 में अब तक खेले 5 मैचों में 3 जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद SRH की नजरें टॉप-4 पर है।

यह भी पढ़ें: ये चार टीमें बनाएंगी IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह! अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने कर दी है भविष्यवाणी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल पैट कमिंस वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।