• पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने की खास इच्छा जताई है।

  • रोहित आईपीएल 2024 में बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

‘रोहित को खरीदने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकती हूं…’ प्रीति जिंटा का ये पूरा बयान पढ़कर हिटमैन के फैंस का दिल हो जाएगा गदगद
रोहित शर्मा और प्रीति जिंटा (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 अपने चरम पर है। इस सीजन में फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया और वो थी मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पद से हटा देना। जाहिर तौर पर एमआई हिटमैन को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान नियुक्त किया गया। फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर फैन्स ने नाराजगी भी जताई और सोशल मीडिया से लेकर लाइव मैच के दौरान हार्दिक और मुंबई को जमकर ट्रोल किया। इन सबके बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम छोड़ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस बीच हिटमैन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का बड़ा बयान सामने आया है। ये पूरा बयान रोहित के फैंस का दिल जीतने वाला है।

दरअसल, हाल ही में आईपीएल 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह पंजाब की सीजन की चौथी हार थी। इस हार से पूरा पंजाब खेमा बेहद निराश नजर आया, खासकर टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। इस मैच के बाद जिंटा ने ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो खिलाड़ियों में स्थिरता और चैंपियन मानसिकता ला सके।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने CSK के खिलाफ MI की हार की बता दी असली वजह, बोले- विकेट के पीछे उनके पास ऐसा व्यक्ति है जो …

इतना ही नहीं जिंटा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम का हिस्सा बनाने की इच्छा भी जताई और उन्होंने कहा- “अगर रोहित शर्मा मेगा नीलामी में आते हैं तो मैं उन्हें पाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगी। हमें अपनी टीम में केवल एक ऐसे कप्तान की कमी खल रही है जो कुछ स्थिरता और चैंपियन मानसिकता लाता है।”

आपको बता दें, आईपीएल में रोहित सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ख़िताब अपने नाम किया। रोहित के अलावा आईपीएल में कप्तान के तौर पर 5 ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है।

देखें: विराट नहीं, आरसीबी हारी… एक्ट्रेस शहनाज गिल की बातें सुनकर गदगद हो जाएंगे फैंस

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।