• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अब भी IPL 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

  • इस सीजन के अंक तालिका में आरसीबी आखिरी पायदान पर है।

IPL 2024 के प्लेऑफ में अब भी पहुंच सकती है RCB, फाफ डु प्लेसिस की टीम को करना होगा ये काम
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के गेंदबाजों ने फैंस को निराश किया है। इस टीम के मुख्य गेंदबाज न तो विकेट लेने में सफल रहे हैं और न ही रन गति रोकने में। यही वजह है कि आरसीबी 7 मैच खेलकर पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। इस सीजन में अब तक बेंगलुरू को सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ ही जीत मिली है जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 17वें आईपीएल सीजन में RCB के इस निराशाजनक प्रदर्शन ने फैंस की उम्मीदों को तोड़ दिया है। हालांकि, आरसीबी अभी भी यहां से बाकी बचे मैच जीतकर खिताब जीतने के अपने अधूरे सपने को पूरा करने की कोशिश कर सकती है। आइये इस पूरे समीकरण को समझें।

दरअसल, आरसीबी के अभी 7 मैच बचे हैं और अगर इस टीम को यहां से प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे सभी 7 मैच जीतने होंगे। अगर यह टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो 16 अंकों के साथ टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।

अगर आरसीबी अपने बचे 7 मैचों में से सिर्फ 6 मैच ही जीतने में सफल होती है तब भी प्लेऑफ में जाने के लिए उम्मीदें जिंदा रहेगी। चूंकि, इतने मैच जीतने के बाद आरसीबी के 14 अंक हो जायेंगे, ऐसे में उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। कुल मिलाकर कहें तो अगर आरसीबी को यहां से प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे सभी मैच जीतने होंगे और जीत के अंतर पर भी ध्यान देना होगा ताकि नेट रनरेट में आगे रहा जा सके। यहां से उनके लिए हर मैच नॉकआउट जैसा है।

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में महंगे बिके स्टार्क समेत इन तीन खिलाड़ियों का IPL 2024 में खराब प्रदर्शन, लिस्ट में CSK का भी एक बल्लेबाज शामिल

गौरतलब है कि यहां से बेंगलुरू को बिना किसी के सहारे लिए प्लेऑफ में जाने के लिए अपने सभी सात मैचों में जीत दर्ज करनी होगा। हालांकि, यह काम बेहद कठिन लग रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो, जिस तरह की बॉलिंग लाइन अप इस टीम के पास फिलहाल है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आरसीबी के लिए क्वलिफाई करने के उम्मीदें बहुत कम है।

साल 2022 में फाफ डु प्लेसिस के आरसीबी की कप्तानी संभालने के बाद भी इस टीम का नईया अब तक पार नहीं लग सकी है। अफ्रीकी खिलाड़ी की अगुवाई में टीम को 2022 और 2023 में भी ट्रॉफी से महरूम होना पड़ा जबकि इस सीजन में कुछ ऐसा ही हाल है।

यह भी पढ़ें: चोटिल कॉनवे की जगह CSK में शामिल हुआ ये खतरनाक तेज गेंदबाज, विराट-रोहित को कर चुका है आउट

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।