• आईपीएल 2024 के इतर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप सामने आ रहे हैं।

  • आईपीएल का 17वां सीजन अपने दूसरे पढ़ाव में पहुंच चुका है।

आईपीएल के बीच फिक्सिंग की एंट्री, कोर्ट ने आरोपी के यात्रा करने पर लगाई रोक
फिक्सिंग (फोटो: ट्विटर)

पूरे भारत में इस वक्त आईपीएल (IPL 2024) का खूमार चढ़ा हुआ है। दूसरे हाफ में पहुंच चुके इस टी20 लीग के इतर वर्ल्ड क्रिकेट में फिक्सिंग की खबरें सामने आ रही है जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रखा दिया है।

दरअसल, श्रीलंका में हाल ही में खत्म हुए लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। ध्यान देने वाली बात यह है कि मामले में एक भारतीय के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

दरअसल, कोलंबो के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने क्रिकेट ट्रॉफी में कैंडी स्वैम्प आर्मी टीम के मालिक योनी पटेल पर फिक्सिंग के आरोप तय होते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिक्सिंग के काम में उनका साथ पंजाब रॉयल्स टीम के मैनेजर पी आकाश ने दिया था। कोर्ट ने दोनों को किसी बाहरी देश में यात्रा करने पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और फिलहाल नेशेनल सेलेक्टर्स के अध्यक्ष उपुल थरंगा ने टी-20 टूर्नामेंट में फिक्सिंग की शिकायत की थी। जिसमें उनका साथ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नील ब्रूम ने भी दिया था। आरोप है कि पटेल और आकाश ने LLC 2024 में फिक्सिंग करने के प्रयास किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलंबो कोर्ट ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों को किसी अन्य देश में जाने पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें: BCCI के अध्यक्ष समेत बाकी मेंबर्स की ये है सैलरी, आंकड़ा जानकर चकरा जाएगा आपका सिर

आपको जानकर हैरानी होगी कि लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट को न तो आईसीसी से मान्यता मिली और न ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से। यानि कहा जा सकता है कि इस टूर्नामेंट पर किसी बाहरी का दबाव नहीं था। हालांकि, राहत की बात यह कि श्रीलंका साल 2019 में पहले ही कानून ला चुका है जिसके तहत क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार जैसी घटनाओं को काबू किया जा सके। यही वजह है कि देश में खेले गए इस टूर्नामेंट के टीम मालिकों पर लगे आरोपों पर कोर्ट ने संज्ञान ले रखा है।

बहरहाल, इस क्रिकेट लीग का आयोजन आठ से 19 मार्च के बीच हुआ था जिसमें दुनियाभर के रिटयार्ड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी मैच कैंडी जिले के पाल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान किंग्स ने न्यूयॉर्क सुपर स्ट्राइकर्स को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? हालिया रिपोर्ट में मिल गया इसका जवाब

टैग:

श्रेणी:: न्यूज़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।