• डेवोन कॉनवे के आईपीएल 2024 से बाहर हो जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिप्लेसमेंट का एलान किया है।

  • इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में 4 जीत की बदौलत CSK अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

IPL 2024: चोटिल कॉनवे की जगह CSK में शामिल हुआ ये खतरनाक तेज गेंदबाज, विराट-रोहित को कर चुका है आउट
डेविन कॉनवे (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही इस वक्त 6 मैचों में 4 जीत के साथ अच्छी स्थिति में है, लेकिन इसी बीच टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। चोट की वजह से CSK के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अब पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह पर तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि, कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में फिल्डिंग के अंगूठा चोटिल कर बैठे थे। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि यह धाकड़ ओपनर बल्लेबाज मई से पहले तक फिट हो जाएगा। हालांकि, अब तक वह चोट से उबर नहीं सके हैं।

आईपीएल 2023 में सीएसके के चैंपियन बनने में कॉनवे का अहम योगदान रहा। इस किवी क्रिकेटर ने सीजन में कुल खेले 16 मैचों में लगभग 52 की औसत से 672 रन बना डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.71 रहा। खासतौर पर फाइनल में कॉनवे द्वारा खेली गई 25 गेंदों में 47 रन की पारी को भला कौन भूल सकता जो बड़े रन चेज में आई थी।

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच क्रिकेटर, लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी शामिल

तेज गेंदबाज ने किया रिप्लेस

आपको बता दें कि इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) को कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई में शामिल किया गया है। वह 50 लाख की बेस प्राइज पर ही CSK के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड के लिए 2022 में डेब्यू करने वाल ग्लीसन ने 6 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं। खास बात यह है कि उनके खाते में रोहित शर्मा, विराट कोहली के भी विकेट शामिल है। भले ही ग्लीसन को इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव न हो, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कुल 90 टी-20 मैच खेलते हुए 101 विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि चेन्नई के पास रचिन रविंद्र के रूप में पहले से ही ओपनर बल्लेबाज है जो बड़ी पारी खेलने में सझम है। हालांकि, 1 मई के बाद मुस्तफिजुर रहमान वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वापस बांग्लादेश चले जाएंगे। ऐसे में ग्लीसन के आने से चेन्नई की गेंदबाजी बैलेंस्ड होगी।

यह भी पढ़ें: जब जायसवाल से मिले शाहरूख खान, देखने लायक था युवा भारतीय बल्लेबाज का एक्सप्रेशन

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।