टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20WC) के शुरू होने में डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन ऐन वक्त पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पुराने लय में लौट आए हैं। चोट के बाद आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी कर रहे पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले के साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं। बुधवार (17 अप्रैल) को दिल्ली और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में भी पंत ने शानदार खेल दिखाते हुए जबरदस्त विकेटकीपिंग की और साथ ही रन भी बनाए।
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की बेहद खराब शुरूआत रही। पावरप्ले में ही जीटी ने कप्तान शुभमन गिल समेत तीन बड़े खिलाड़ियों को खो दिया, लेकिन इसके बाद क्रीज पर खड़े अभिनव मनोहर और शाहरूख खान ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, उनके इस मंसूबे पर डीसी के कप्तान पंत ने पानी फेर दिया। नौवें ओवर फेंकने आए ट्रिस्टन स्टब्स की तीसरी गेंद पर अभिनव ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन पंत ने फूर्ति दिखाते हुए स्टंप आउट कर दिया। वह यही नहीं रूके, इसी ओवर की पाचवीं गेंद पर शाहरूख खान को भी स्टंप कर दिया।
यहां देखें वीडियो:
I.C.Y.M.I
𝗜𝗻 𝗮 𝗙𝗹𝗮𝘀𝗵 ⚡️
Quick Hands from Rishabh Pant helps Tristan Stubbs join the wicket taking party 👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/k8o8VPY2dk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2024
RISHABH PANT IS UNSTOPPABLE TONIGHT. 💥 pic.twitter.com/WgnkPkSvLi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2024
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से शादी करेंगी उर्वशी रौतेला? खुद एक्ट्रेस ने दे दिया जवाब
आपको बता दें कि जून में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पंत टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बड़े दावेदार हैं। अभी तक उन्होंने इस आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया। ऐसे में उनका अमेरिका और वेस्टइंडीज जाना लगभग तय माना जा रहा है।
बहरहाल, मैच की बात करें तो अपने होम ग्राउंड का फायदा जीटी नहीं उठा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 17.3 ओवर में ही 89 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार को 3 जबकि ईशांत शर्मा और स्टब्स को 2-2 विकेट हासिल हुए। जवाब में डीसी ने 8.5 ओवर में ही 92 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। दिल्ली के लिए जेक फ्रेसर ने 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 10 गेंदों में 20 रन बनाए जबकि पंत के बल्ले से विनिंग रन निकले। मैच में एक चौके और एक छक्के की बदौलत 16 रन बनाने के साथ-साथ दो स्टंपिंग और दो कैच की वजह से दिल्ली के कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।