हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में बेहद खराब शुरूआत रही। मुंबई को अपने पहले लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद अपने घर में खेले लगातार दो मुकाबलों में MI ने बाजी मारी। वहीं, मुंबई की गाड़ी जीत की पटरी से एक बार फिर उतर गई है। रविवार, (14 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के 29वें मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शतकीय पारी के बावजूद मुंबई को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के खिलाफ मिली हार से रोहित टूट से गए हैं।
207 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही एमआई के लिए जहां कोई भी पचास का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं, दूसरी ओर इस फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान रह चुके रोहित ने एक छोर से लड़ाई जारी रखते हुए इस सीजन की पहली सेंचुरी जड़ डाली। हिटमैन ने मैदान के चारो-ओर शॉट मारते हुए 105 रन की नाबाद पारी खेली। खास बात यह है कि अपनी 63 गेंदों की पारी में ओपनर बल्लेबाज ने 11 चौके और 5 छक्के जड़े। चूंकि, शतक ठोकने के बावजूद मुंबई को हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में हिटमैन बेहद निराश नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें रोहित मैच खत्म होने के बाद बेहद निराश होकर डग आउट की ओर जा रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हार का गम साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘आईपीएल में बल्ले से उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा को दर्द में देखना दिल दहलाने वाला है।’
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, रोहित शर्मा का शतक गया बेकार
यहां देखें वीडियो:
Rohit Sharma was in real pain after losing the match especially playing one of his best knock in IPL. 💔pic.twitter.com/wxyklzPMAQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2024
प्लेऑफ की रेस में बरकरार MI
भले ही मुंबई अपने शुरूआती 6 मैचों में 2 जीत की वजह से फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, लेकिन अभी इस टीम के प्लेऑफ में जाने के लिए रास्ते बंद नहीं हुए हैं। साल 2022 और 2023 सीजन के ट्रेंड को देखा जाए तो 7 मैच जीतकर यानि 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो गया। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यहां से MI को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो बाकी बचे आठ मैचों में लगभग 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। 5 में जीत के साथ मामला नेट रनरेट रेट पर चला जाएगा।